प्रतीकात्मक चित्र
वाशिंगटन:
अमेरिका ने सोमालिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों पर ड्रोन हमले किए हैं. ऐसा पहली बार है जब अमेरिका ने 'होर्न ऑफ अफ्रीका' में जिहादियों का निशाना बनाया है. अमेरिकी सेना की अफ्रीकी कमान ने एक बयान में कहा कि हमले पूर्वोत्तर सोमालिया में किए गए, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए हैं. 'वॉयस ऑफ अमेरिका' के अनुसार बुका गांव स्थित आईएस के ठिकाने पर छह मिसाइलें दागी गईं. 'वॉयस ऑफ अमेरिका' ने अर्द्ध-स्वायत्त क्षेत्र पुंटलैंड के कंडला शहर के अध्यक्ष के हवाले से यह जानकारी दी. ‘एएफआरआईसीओएम’ के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कमांडर एंथनी फल्वो एस ने बताया कि हमले जिस क्षेत्र में हुए वहां कोई नागरिक मौजूद नहीं था.
यह भी पढ़ें : सोमालिया में हुए अबतक के सबसे घातक ट्रक बम हमले में मृतकों की संख्या 358 हुई
उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अपने इच्छित लक्ष्यों को ही निशाना बनाया. उल्लेखनीय है कि सोमालिया में अमेरिका का यह पहला आईएस विरोधी हमला है. सोमालिया के समय के अनुसार पहला हमला देर रात तीन बजे हुआ और दूसरा हमला करीब 11 बजे किया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : सोमालिया में हुए अबतक के सबसे घातक ट्रक बम हमले में मृतकों की संख्या 358 हुई
उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अपने इच्छित लक्ष्यों को ही निशाना बनाया. उल्लेखनीय है कि सोमालिया में अमेरिका का यह पहला आईएस विरोधी हमला है. सोमालिया के समय के अनुसार पहला हमला देर रात तीन बजे हुआ और दूसरा हमला करीब 11 बजे किया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)