विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2012

वाशिंगटन का रहने वाला है अफगानिस्तान में गोलीबारी का संदिग्ध व्यक्ति

वाशिंगटन: रविवार को अफगानिस्तान में 16 ग्रामीणों की हत्या करने का संदिग्ध व्यक्ति वाशिंगटन राज्य का रहने वाला सैनिक है। एक अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस सैनिक को दूरदराज के क्षेत्र में विशेष अभियान स्थलों पर काम करने के लिए तैनात किया गया था। वह रविवार को दक्षिणी अफगानिस्तान स्थित अपने शिविर से निकला और दो गांवों में सो रहे परिवारों पर गोलियां चलायीं।

अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति वाशिंगटन राज्य के लेविस-मैक्कार्ड संयुक्त शिविर का एक सैनिक है। उसे अफगानिस्तान में एक ग्रामीण स्थिरता अभियान के लिए सक्रिय ग्रीन बेरेट्स या नेवी सील्स की एक विशेष अभियान यूनिट के लिए काम करने भेजा गया था। नाटो अफगानिस्तान में बदलाव के लिए इस तरह के अभियान चला रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में जांच अभी जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Afghan Killings, Barack Obama, US Soldier Kills Afghan Villagers, अफगान में हत्याएं, अमेरिकी सैनिक ने अफगानी नागरिकों की हत्या की
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com