अमेरिका ने संकटग्रस्त इराक की राजधानी बगदाद में अपने दूतावास, सहयोगी प्रतिष्ठानों तथा बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ाने के मकसद से अपने 300 और सैनिकों को तैनात किया है।
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी कांग्रेस के नेताओं से कहा, बगदाद में सुरक्षा स्थिति को देखते हुए मैंने आदेश दिया कि 300 अमेरिकी सैन्य बलों को दूतावास, सहयोग प्रतिष्ठानों तथा बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात किया जाए। उन्होंने कहा कि अमेरिकी नागरिकों और संपत्ति की रक्षा के लिए अतिरिक्त सैन्य बलों, रोटरी-विंग विमान तथा खुफिया, निगरानी इकाइयों के लोगों को तैनात किया जा रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ये सुरक्षा बल तब तक इराक में रहेंगे जब तक इनकी जरूरत होगी।
पेंटागन के प्रवक्ता रियर एडमिरल जॉन किर्बी ने कल कहा, ये अतिरिक्त सुरक्षा बल रविवार और आज (सोमवार) इराक में पहुंचे। किर्बी ने कहा कि जून के मध्य में रक्षा विभाग की ओर से की गई घोषणा के अनुसार 100 सैन्यकर्मी पहले से ही तैयार थे जो अब बगदाद की ओर बढ़ेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं