विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2013

अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्तान पर डबल गेम का आरोप लगाया

वाशिंगटन:

अफगानिस्तान से अमेरिकी और सहयोगी देशों के सैनिकों की सहज वापसी में मदद के लिए पाकिस्तान के सहयोग पाने की अमेरिका की कोशिश के बीच शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्तानी नेताओं पर अमेरिका के साथ दोहरा खेल खेलने का आरोप लगाया।

अमेरिकी सांसदों ने कहा है कि आतंकवादी समूहों की हिमायत की पाकिस्तान की कोशिशों में कोई कमी नहीं आई है।

उन्होंने पाकिस्तान को सुरक्षा सहयोग जारी करने के ओबामा प्रशासन के हाल के कदम पर सवाल खड़ा किया है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान को यह सहयोग रोक दिया गया था। हाउस विदेशी संबंध समिति के अध्यक्ष एड रायस ने कहा, 'पाकिस्तान की सैन्य एवं सुरक्षा सेवाएं तालिबान को समर्थन दे कर मामले को जटिल बनाना जारी रखे है। पाकिस्तान दोहरा खेल करता है। बदकिस्मती से, अमेरिका के साथ सहयोग की जुबानी समर्थन करता है जबकि उसी के साथ अफगानिस्तान के लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार के नियंत्रण में लाने के हमारे प्राथमिक लक्ष्य को कमजोर करता है।'

अफगानिस्तान-पाकिस्तान इलाके से हाल ही में लौटे सांसद एडम किनजिंगर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अमेरिका के रिश्ते जटिल हैं और उन्हें अपेक्षा है कि शायद चीजें ऐसी ही चलें। किनजिंगर ने कहा, 'लेकिन मैं मानता हूं और उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तानियों ने वास्तव में यह महसूस करना शुरू कर दिया है कि तालिबान सचमुच उनके लिए भी समस्या हैं। और यह उनका हथियार नहीं रह गया जिसका उपयोग कर भारत को जताना चाहें।'

सांसद डाना रोहराबाशर ने भी पाकिस्तान की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'हम जानते हें कि हम से वे जो पैसे लेते हैं उसका इस्तेमाल अमेरिकी सैनिकों की हत्या कराने में खर्च करते हैं।' रोहराबाशर ने कहा, 'यह हमारे लिए वक्त है कि हम उस देश से हट जाएं। उनके लिए नहीं, अपने लिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com