विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2013

अमेरिकी सांसद ने स्नोडेन की तुलना महात्मा गांधी से की

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की डेमोक्रेटिक पार्टी के एक वरिष्ठ सांसद ने अमेरिका की जासूसी का भंडाफोड़ करने वाले एडवर्ड स्नोडेन की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए कहा है कि वह ‘सविनय अवज्ञा’ के ‘अहिंसक’ कार्य में लगे हुए हैं।

अमेरिका में नागरिक अधिकारों की हिमायत करने वाले जॉन लेविस ने कहा कहा कि स्नोडेन ने सविनय अवज्ञा की परंपरा को जारी रखा है।

लेविस (73) ने गार्जियन अखबार से कहा, ‘अहिंसा के दर्शन को कायम रखते हुए, हेनरी डेविड थोरो और गांधी एवं अन्य लोगों की शिक्षाओं पर अमल करते हुए यदि आप मानते हैं कि कोई चीज सही नहीं है, कुछ अनुचित है तथा आप परंपरा, गलत कानूनों की अवज्ञा करने को इच्छुक हैं तो आपके पास विवेक है। आपके पास उन कानूनों की अवज्ञा करने का अधिकार है और कीमत चुकाने के लिए तैयार रहना होगा।’

कांग्रेस सदस्य एवं मार्टिन लूथर किंग के जीवित बचे लेफ्टिनेंटों में शामिल लेविस ने कहा कि स्नोडेन सविनय अवज्ञा के कार्य में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘यह वही चीज है जो हमने किया था। मैं 60 के दशक में 40 बार गिरफ्तार हुआ था। जब से मैं कांग्रेस में हूं मैं चार बार गिरफ्तार हुआ हूं। कभी कभी आपको अपने विवेक से भी काम करना चाहिए।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जॉन लेविस, महात्मा गांधी, एडवर्ड स्नोडेन, John Levis, Mahatma Gandhi, Edward Snowden