अमेरिकी सीनेट (US Senate) ने भारतीय-अमेरिकी गीता राव गुप्ता (Geeta Rao Gupta) को विदेश मंत्रालय में महिलाओं से संबंधित वैश्विक मुद्दों के लिए ‘एंबेसडर एट लार्ज' नियुक्त करने पर मुहर लगा दी है.
मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि वह अमेरिकी विदेश नीति (US Foreign Policy) के माध्यम से महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों को बढ़ावा देने के गुप्ता के प्रयासों से काफी प्रभावित है. इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी सीनेट में हुए मतदान में 51-47 मतों से गीता राव गुप्ता के नाम की पुष्टि की गई.
Dr. Geeta Rao Gupta was confirmed by the U.S. Senate as the Ambassador-at-Large for the Office of Global Women's Issues. @StateDept looks forward to her efforts to promote women and girls' rights through U.S. foreign policy. pic.twitter.com/lm8X3lcIAe
— The Secretary's Office of Global Women's Issues (@StateGWI) May 12, 2023
गीता राव गुप्ता के अनुसार, दुनिया भर में ऐसी कई असमानताएं और तिरस्कार हैं, जिन्हें महिलाएं झेल रही हैं और ये उन्हें अर्थव्यवस्था में पूरी तरह भागीदार बनने से रोकती हैं.
उन्होंने पिछले साल कहा था, 'वे अपनी सुरक्षा से संबंधित खतरों का सामना कर रही हैं..उन्हें रोजाना हिंसा का डर भी सताता है, और इससे वे अस्थिर होती हैं.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं