विज्ञापन
This Article is From May 13, 2023

अमेरिकी सीनेट ने भारतीय मूल की गीता राव गुप्ता को ‘एंबेसडर एट लार्ज' नियुक्त करने पर लगाई मुहर

गीता राव गुप्ता के अनुसार, दुनिया भर में ऐसी कई असमानताएं और तिरस्कार हैं, जिन्हें महिलाएं झेल रही हैं और ये उन्हें अर्थव्यवस्था में पूरी तरह भागीदार बनने से रोकती हैं.

अमेरिकी सीनेट ने भारतीय मूल की गीता राव गुप्ता को ‘एंबेसडर एट लार्ज' नियुक्त करने पर लगाई मुहर
इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी सीनेट में हुए मतदान में 51-47 मतों से गीता राव गुप्ता के नाम की पुष्टि की गई.
वाशिंगटन:

अमेरिकी सीनेट (US Senate) ने भारतीय-अमेरिकी गीता राव गुप्ता (Geeta Rao Gupta) को विदेश मंत्रालय में महिलाओं से संबंधित वैश्विक मुद्दों के लिए ‘एंबेसडर एट लार्ज' नियुक्त करने पर मुहर लगा दी है.

मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि वह अमेरिकी विदेश नीति (US Foreign Policy) के माध्यम से महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों को बढ़ावा देने के गुप्ता के प्रयासों से काफी प्रभावित है. इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी सीनेट में हुए मतदान में 51-47 मतों से गीता राव गुप्ता के नाम की पुष्टि की गई.

गीता राव गुप्ता के अनुसार, दुनिया भर में ऐसी कई असमानताएं और तिरस्कार हैं, जिन्हें महिलाएं झेल रही हैं और ये उन्हें अर्थव्यवस्था में पूरी तरह भागीदार बनने से रोकती हैं.

उन्होंने पिछले साल कहा था, 'वे अपनी सुरक्षा से संबंधित खतरों का सामना कर रही हैं..उन्हें रोजाना हिंसा का डर भी सताता है, और इससे वे अस्थिर होती हैं.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com