बलूचिस्तान प्रांत में 25 शिया जायरीनों की हत्या की निंदा करते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि वह अपने धार्मिक अल्पसंख्यकों के जीवन की रक्षा के लिए कदम उठाए।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन प्साकी ने कहा, हम पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों की रक्षा और उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए तथा सहिष्णुता एवं धार्मिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने को प्रोत्साहित करते हैं। प्साकी ने एक बयान में रविवार की रात हुई कम से कम 25 शिया जायरीनों की हत्या की निन्दा की। पूर्व में भी इस तरह के हमलों में दर्जनों जायरीन मारे जा चुके हैं और बहुत सारे घायल हुए।
उन्होंने कहा, यह अफसोसनाक है कि पाकिस्तान के लोग विभिन्न समूहों की ओर से हिंसक हमलों का सामना कर रहे हैं। हवाईअड्डे पर हुए हमले के दिन ही बलूचिस्तान में शिया जायरीनों की हत्या की गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं