
फाइल फोटो
वाशिंगटन:
जापान के तट के पास फिलीपींस के झंडे वाले मालवाहक पोत से टकराए अमेरिकी नौसैन्य पोत के कमांडर को उसकी ड्यूटी से बर्खास्त किया जाएगा और कई अन्य नौसैनिकों को सजा का सामना करना होगा. यह जानकारी अमेरिका के एक वरिष्ठ एडमिरल ने दी है. इस घटना में सात अमेरिकी नौसैनिकों की मौत हो गई है. नौसैन्य अभियानों के उपप्रमुख एडमिरल बिल मोरान ने कहा कि यूएसएस फित्जरेल्ड के चालक दल के जिन सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जानी है, उनमें इसके कमांडिंग ऑफिसर, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और वरिष्ठ नौसैनिक शामिल है.
यह भी पढ़ें: भारत, अमेरिका और जापान के सबसे बड़े नौसैन्य अभ्यास पर चीन ने यह कहा...
इस वरिष्ठ नौसैनिक को पोत पर उसकी सेवाओं से मुक्त कर दिया जाएगा. मोरान ने संवाददाताओं से कहा, ‘उन्हें निश्चित तौर पर पोत से हटा दिया जाएगा. इसका अर्थ यह हुआ कि हम इन पदों पर कर्तव्य पालन कर सकने में उनकी योग्यता में विश्वास खो चुके हैं. ये लोग पोत पर वापस नहीं लौटेंगे.’ 17 जून को यूएसएस फित्जरेल्ड ने फिलीपीन के झंडे वाले एसीएक्स क्रिस्टल को टक्कर मारी थी, जिसके कारण सात नौसैनिक मारे गए थे. यह घटना जापान के तट के पास नौवहन के व्यस्त मार्ग पर हुई थी.
VIDEO : जब समंदर में समाई पनडुब्बी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें: भारत, अमेरिका और जापान के सबसे बड़े नौसैन्य अभ्यास पर चीन ने यह कहा...
इस वरिष्ठ नौसैनिक को पोत पर उसकी सेवाओं से मुक्त कर दिया जाएगा. मोरान ने संवाददाताओं से कहा, ‘उन्हें निश्चित तौर पर पोत से हटा दिया जाएगा. इसका अर्थ यह हुआ कि हम इन पदों पर कर्तव्य पालन कर सकने में उनकी योग्यता में विश्वास खो चुके हैं. ये लोग पोत पर वापस नहीं लौटेंगे.’ 17 जून को यूएसएस फित्जरेल्ड ने फिलीपीन के झंडे वाले एसीएक्स क्रिस्टल को टक्कर मारी थी, जिसके कारण सात नौसैनिक मारे गए थे. यह घटना जापान के तट के पास नौवहन के व्यस्त मार्ग पर हुई थी.
VIDEO : जब समंदर में समाई पनडुब्बी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं