विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2015

सीरिया में हवाई सुरक्षा पर फिर बातचीत शुरू करेंगे रूस और अमेरिका

सीरिया में हवाई सुरक्षा पर फिर बातचीत शुरू करेंगे रूस और अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: रूस ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अपने अलग-अलग हवाई हमलों के दौरान विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अमेरिका का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने एक बयान में कहा, 'रक्षा मंत्रालय को सीरिया में सुरक्षित हवाई संचालन सुनिश्चित करने के अमेरिकी प्रस्ताव के संबंध में रूसी रक्षा मंत्रालय का औपचारिक जवाब मिला है।' कुक ने कहा, 'रक्षा मंत्रालय के अफसरान रूसी जवाब की समीक्षा कर रहे हैं और वार्ता इस सप्ताहांत भी शुरू हो सकती है।' पेंटागन अधिकारियों के अनुसार दोनों देशों ने एक अक्टूबर को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से वायु सुरक्षा पर बातचीत की थी।

इससे पहले, अमेरिका ने आरोप लगाए थे कि रूस सीरिया में दूसरे विद्रोही समूहों को भी निशाना बना रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने अपने संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से कहा था, 'हमने देखा कि उन्होंने अपने ज्यादातर हमले विद्रोही समूहों के खिलाफ किए और आईएसआईएस के खिलाफ नहीं।' किर्बी ने कहा, 'मैं जो कह सकता हूं रूसी सैन्य गतिविधि के संदर्भ में अब तक हमने जो देखा, वे ज्यादातर विद्रेाही समूहों के खिलाफ हैं।'

इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और उनके रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव ने गुरुवार को एक घंटे तक बात की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, इस्लामिक स्टेट, आईएस, रूस, अमेरिका, Syria, Islamic State, IS, Russia, America