डोनाल्ड ट्रम्प (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने आज विश्वास जताया कि चुनाव में उनकी जीत होगी . उन्होंने यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए ब्रिटेन में हुए जनमत संग्रह के चौंकाने वाले परिणाम का हवाला देते हुए कहा कि उनकी जीत ‘ब्रेग्जिट के परिणामों से 50 गुना ज्यादा’ चौंकाने वाली होगी.
वर्जीनिया में वाशिंगटन डीसी के उपनगर लीसबर्ग में प्रफुल्लित समर्थकों से ट्रंप ने कहा, ‘‘हम इतिहास की सबसे महान जीत हासिल करने जा रहे हैं. यह ब्रेग्जिट से भी 50 गुना ज्यादा चौंकाने वाली जीत होगी.’’ उनकी टिप्पणी ऐसे समय आई है जब सर्वेक्षण करने वालों तथा मीडिया ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की जीत की भविष्यवाणी की है.
ट्रंप ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हम कोलराडो में आगे हैं. हम नेवाडा में अच्छा कर रहे हैं. नॉर्थ कैरोलिना में भी अच्छा कर रहे हैं. मैंने सुना है कि हम वर्जीनिया राज्य में बहुत अच्छा प्रदर्शन करने जा रहे हैं. हम फ्लोरिडा में जीत रहे हैं. मेरा मानना है कि हम पेनसिल्वानिया में बहुत अच्छा कर रहे हैं.’’ इस बीच, 2005 में ट्रंप द्वारा महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणियों को लेकर एक महिला प्रदर्शनकारी ने ट्रंप के भाषण में बाधा डाली.
ट्रंप ने प्रदर्शनकारी को ‘‘बहुत ही निन्दा योग्य युवा महिला’’ कहा. समर्थकों की भीड़ के ‘ट्रंप-ट्रंप’ चिल्लाने पर रिपब्लिकन उम्मीदवार ने प्रदर्शनकारी महिला की बात को अनसुना कर दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वर्जीनिया में वाशिंगटन डीसी के उपनगर लीसबर्ग में प्रफुल्लित समर्थकों से ट्रंप ने कहा, ‘‘हम इतिहास की सबसे महान जीत हासिल करने जा रहे हैं. यह ब्रेग्जिट से भी 50 गुना ज्यादा चौंकाने वाली जीत होगी.’’ उनकी टिप्पणी ऐसे समय आई है जब सर्वेक्षण करने वालों तथा मीडिया ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की जीत की भविष्यवाणी की है.
ट्रंप ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हम कोलराडो में आगे हैं. हम नेवाडा में अच्छा कर रहे हैं. नॉर्थ कैरोलिना में भी अच्छा कर रहे हैं. मैंने सुना है कि हम वर्जीनिया राज्य में बहुत अच्छा प्रदर्शन करने जा रहे हैं. हम फ्लोरिडा में जीत रहे हैं. मेरा मानना है कि हम पेनसिल्वानिया में बहुत अच्छा कर रहे हैं.’’ इस बीच, 2005 में ट्रंप द्वारा महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणियों को लेकर एक महिला प्रदर्शनकारी ने ट्रंप के भाषण में बाधा डाली.
ट्रंप ने प्रदर्शनकारी को ‘‘बहुत ही निन्दा योग्य युवा महिला’’ कहा. समर्थकों की भीड़ के ‘ट्रंप-ट्रंप’ चिल्लाने पर रिपब्लिकन उम्मीदवार ने प्रदर्शनकारी महिला की बात को अनसुना कर दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव, डोनाल्ड ट्रंप बनाम हिलेरी क्लिंटन, USPolls2016, Donald Trump, Hillary Cilinton, America