विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2020

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के छोटे भाई का 71 साल की उम्र में निधन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रम्प (Robert Trump) का निधन हो गया. उन्होंने न्यूयॉर्क के अस्पताल में अंतिम सांस ली.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के छोटे भाई का 71 साल की उम्र में निधन
रॉबर्ट ट्रम्प डोनाल्ड ट्रम्प के छोटे भाई थे. (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रम्प (Robert Trump) का निधन हो गया. 71 साल की उम्र में उन्होंने न्यूयॉर्क के अस्पताल में अंतिम सांस ली. डोनाल्ड ट्रम्प ने खुद यह जानकारी दी है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, रॉबर्ट ट्रम्प को शनिवार को न्यूयॉर्क में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. व्हाइट हाउस के हवाले से यह जानकारी मिली थी. वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. हालांकि अभी तक उनकी मौत के कारणों को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

भाई के निधन पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, 'भारी मन से साझा कर रहा हूं कि मेरे शानदार भाई रॉबर्ट का आज रात निधन हो गया. वो सिर्फ मेरे भाई नहीं थे, वो मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी थे. उनकी बहुत याद आएगी, लेकिन हम फिर से मिलेंगे. उनकी यादें हमेशा मेरे दिल में रहेंगी. रॉबर्ट, मैं तुमसे प्यार करता हूं. ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दें.'

बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प अपने भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. हालांकि उनके इसमें आने के प्लान को लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है. ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प (Ivanka Trump) ने कुछ देर पहले ट्वीट किया, 'अंकल रॉबर्ट, हम आपसे प्यार करते हैं. आप हमेशा हमारे दिलों और प्रार्थनाओं में रहोगे.'

बेरूत की मदद के लिए 'इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस कॉल' में हिस्सा लेंगे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति अपने भाई की मौत से बेहद दुखी हैं. जिन लोगों ने शनिवार को उनसे बात की, उन्होंने इसकी तस्दीक की. इससे पहले शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रम्प ने अचानक न्यूयॉर्क जाने का फैसला किया था. वह वीकेंड के लिए न्यू जर्सी जा रहे थे. दरअसल ट्रम्प को बताया गया था कि रॉबर्ट ट्रम्प को न्यूयॉर्क के मैनहैटन स्थित न्यूयॉर्क-प्रेसबाइटेरियन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रॉबर्ट ट्रम्प की बीमारी के बारे में अभी अस्पताल की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

VIDEO: 31 दिसंबर 2020 तक H1-B वीजा पर पाबंदी जारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com