विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2018

डोनाल्ड ट्रंप ने अटकलों को किया खारिज, कहा- विग नहीं मेरे पास खूबसूरत बाल हैं 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बालों की जगह विग लगी होने की अटकलों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि विग नहीं बल्कि ये उनके खूबसूरत बाल हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने अटकलों को किया खारिज, कहा- विग नहीं मेरे पास खूबसूरत बाल हैं 
ट्रंप ने अपने बालों पर कहा कि ये सबसे अच्छी चीज है जो मुझे मिली है.
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बालों की जगह विग लगी होने की अटकलों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि विग नहीं बल्कि ये उनके खूबसूरत बाल हैं. 72 वर्षीय ट्रंप ने दक्षिण कैरोलिना में गवर्नर हेनरी मैकमास्टर के लिए प्रचार करते हुए कहा, ‘ये सबसे अच्छी चीज है जो मुझे मिली है. सभी कहते थे कि ये नकली हैं और ये मेरे बाल नहीं हैं, मैं विग लगाए हुए हूं’. गौरतलब है कि राष्ट्रपति के चिकित्सक की ओर से जारी रिकार्ड इस ओर इशारा करते हैं कि ट्रंप को बाल गिरने से बचाने के लिए दवा लेने की सलाह दी गयी थी. गौरतलब है कि पिछले साल ही डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप  बाथरोब (नहाने के पहले या बाद में पहने जाने वाले कपड़े) में बिस्तर पर लेटकर टेलीविजन देख रहे हैं. बाद में ट्विटर पर कुछ यूजर ट्रंप का बचाव कर रहे थे तो कई उनकी बुराई करते नजर आए.

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर वायरल हुई डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर, बाथरोब पहनकर बिस्तर पर लेटे हैं यूएस के राष्ट्रपति

इस संबंध में व्‍हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी शॉन स्‍पीयर की ओर से जारी बयान में नाराजगी जाहिर की गई थी. बयान में कहा गया है कि यह तस्वीर केवल एक कल्पना है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति कभी भी ऐसे कपड़े नहीं पहन सकते हैं. शॉन स्‍पीयर ने ये भी कहा कि एक अखबार ने कल्पना के तौर पर राष्ट्रपति ट्रंप की इस तस्वीर को प्रकाशित किया था, ऐसे में इसपर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए. राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्ववीट कर इस तस्वीर को केवल कल्पना करार दिया है. उन्होंने कहा है कि ये अखबारा की फिक्शन (कल्पना) है. साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्ववीट में न्यूयॉर्क टाइम्स के इस तरह की पत्रकारिता पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स को माफी मांगनी चाहिए. ट्रंप ने लिखा है वे चुनाव में मेरी जीत से बौखलाए हुए हैं. (इनपुट-भाषा)

यह भी पढ़ें : ऐसी है इवांका ट्रंप की लाइफ, पसंद है सेल्फी लेना और पहनती हैं खुद के डिजाइन किए कपड़े

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: