विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2018

डोनाल्ड ट्रंप के टॉप आर्थिक सलाहकार गैरी कॉन ने इस्तीफा दिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शीर्ष आर्थिक सलाहकार गैरी कॉन ने व्हाइट हाउस में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है

डोनाल्ड ट्रंप के टॉप आर्थिक सलाहकार गैरी कॉन ने इस्तीफा दिया
गैरी कॉन (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शीर्ष आर्थिक सलाहकार गैरी कॉन ने व्हाइट हाउस में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, व्हाइट हाउस के शीर्ष आर्थिक सलाहकार गैरी कॉन ने मंगलवार को घोषणा की कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के संरक्षणवादी व्यापार नीतियों के प्रति आंतरिक संघर्ष की वजह से अपना इस्तीफा दे रहे हैं.

हालांकि, बताया जा रहा है कि गैरी कॉन अभी कुछ सप्ताह तक अपना कार्यभार संभाले रहेंगे. कॉन गोल्डमैन सैक्स के पूर्व राष्ट्रपति गैरी कॉन ट्रम्प प्रशासन और व्यापार समुदाय के बीच एक वार्ताकार थे. बताया जा रहा है कि गैरी कॉन आयात शुल्क को लागू करने के पक्ष में नहीं हैं.

बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वे स्टील और एल्यूमिनियम उत्पादों के आयात पर शुल्क लगाएंगे. उनका कहना है कि ऐसा वह अमेरिकी उद्योग की सुरक्षा के लिए करेंगे, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इससे अमेरिकी निर्माताओं को हानि होगी और वे व्यापारिक भागीदारों से कानूनी चुनौतियों का भी सामना कर सकते हैं. 

VIDEO : दावोस में NDTV के लिए रुके ट्रंप, सवाल सुना लेकिन जवाब नहीं दिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: