विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2020

भारतीय मूल की कमला हैरिस को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया 'सबसे डरावनी', कहा - बिडेन के चुनाव से 'हैरान' हूं

डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वह कमला हैरिस से तब भी कतई प्रभावित नहीं हुए थे, जब वह प्राथमिक चुनावों के दौरान डेमोक्रेटिक नामांकन पाने के लिए प्रयास कर रही थीं, जिन्हें अंततः जो बिडेन ने जीता.

भारतीय मूल की कमला हैरिस को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया 'सबसे डरावनी', कहा - बिडेन के चुनाव से 'हैरान' हूं
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.
वाशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की कमला हैरिस को अमेरिकी सीनेट का 'सबसे डरावना' सदस्य करार दिया और कहा कि वह इस बात से 'हैरान' हैं कि जो बिडेन ने कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना है.

डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वह कमला हैरिस से तब भी कतई प्रभावित नहीं हुए थे, जब वह प्राथमिक चुनावों के दौरान डेमोक्रेटिक नामांकन पाने के लिए प्रयास कर रही थीं, जिन्हें अंततः जो बिडेन ने जीता.

बाइडेन ने भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "मैं किसी भी चीज़ से इतना ज़्यादा हैरान नहीं हुआ, क्योंकि उनका (कमला हैरिस का) प्रदर्शन बहुत खराब रहा था..."

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट जस्टिस ब्रेट कवाना की 2018 की सीनेट कन्फर्मेशन हियरिंग के दौरान कमला हैरिस ही 'समूची अमेरिकी सीनेट में सबसे निकृष्ट, सबसे डरावनी और किसी का भी सम्मान नहीं करने वाली' रही थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: