वाशिंगटन:
भारत के विदेशमंत्री एसएम कृष्णा के हाल ही में संपन्न हुए पाकिस्तान के दौरे की अमेरिका ने प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह वीजा मुद्दे पर दोनों देशों द्वारा किए गए प्रयास से खुश है।
विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने संवाददाताओं से कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते उच्चस्तरीय संपर्क का हम दृढ़ता से समर्थन करते हैं। हम मानते हैं कि यह यात्रा अच्छी बात थी और हम लोग वीजा मुद्दे पर हुई प्रगति से भी खुश हैं। यह बात अतीत में आर्थिक मुद्दों पर हुई प्रगति के पक्ष में जाती है। एक सवाल के जवाब में नुलैंड ने कहा कि विदेशमंत्री का दृष्टिकोण है कि सभी पड़ोसियों के साथ संबंध मजबूती के साथ विकसित हों, जिससे सभी देश समृद्धि की ओर बढ़ सकें।
प्रवक्ता ने बताया, निश्चित रूप से इस पर अभी और अधिक काम करने की जरूरत है, लेकिन जब कभी भी हम भारतीय पक्ष और पाकिस्तानी पक्ष की तरफ देखते हैं तो हम लोग एक-दूसरे से बातचीत करने के लिए उनके प्रयास का समर्थन करते हैं, क्योंकि यह सिर्फ उन दोनों देशों के हित में नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के हित में है।
विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने संवाददाताओं से कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते उच्चस्तरीय संपर्क का हम दृढ़ता से समर्थन करते हैं। हम मानते हैं कि यह यात्रा अच्छी बात थी और हम लोग वीजा मुद्दे पर हुई प्रगति से भी खुश हैं। यह बात अतीत में आर्थिक मुद्दों पर हुई प्रगति के पक्ष में जाती है। एक सवाल के जवाब में नुलैंड ने कहा कि विदेशमंत्री का दृष्टिकोण है कि सभी पड़ोसियों के साथ संबंध मजबूती के साथ विकसित हों, जिससे सभी देश समृद्धि की ओर बढ़ सकें।
प्रवक्ता ने बताया, निश्चित रूप से इस पर अभी और अधिक काम करने की जरूरत है, लेकिन जब कभी भी हम भारतीय पक्ष और पाकिस्तानी पक्ष की तरफ देखते हैं तो हम लोग एक-दूसरे से बातचीत करने के लिए उनके प्रयास का समर्थन करते हैं, क्योंकि यह सिर्फ उन दोनों देशों के हित में नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के हित में है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं