विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2012

विदेशमंत्री कृष्णा के पाकिस्तान दौरे की अमेरिका ने की सराहना

विदेशमंत्री कृष्णा के पाकिस्तान दौरे की अमेरिका ने की सराहना
भारत के विदेशमंत्री एसएम कृष्णा के हाल ही में संपन्न हुए पाकिस्तान के दौरे की अमेरिका ने प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह वीजा मुद्दे पर दोनों देशों द्वारा किए गए प्रयास से खुश है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: भारत के विदेशमंत्री एसएम कृष्णा के हाल ही में संपन्न हुए पाकिस्तान के दौरे की अमेरिका ने प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह वीजा मुद्दे पर दोनों देशों द्वारा किए गए प्रयास से खुश है।

विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने संवाददाताओं से कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते उच्चस्तरीय संपर्क का हम दृढ़ता से समर्थन करते हैं। हम मानते हैं कि यह यात्रा अच्छी बात थी और हम लोग वीजा मुद्दे पर हुई प्रगति से भी खुश हैं। यह बात अतीत में आर्थिक मुद्दों पर हुई प्रगति के पक्ष में जाती है। एक सवाल के जवाब में नुलैंड ने कहा कि विदेशमंत्री का दृष्टिकोण है कि सभी पड़ोसियों के साथ संबंध मजबूती के साथ विकसित हों, जिससे सभी देश समृद्धि की ओर बढ़ सकें।

प्रवक्ता ने बताया, निश्चित रूप से इस पर अभी और अधिक काम करने की जरूरत है, लेकिन जब कभी भी हम भारतीय पक्ष और पाकिस्तानी पक्ष की तरफ देखते हैं तो हम लोग एक-दूसरे से बातचीत करने के लिए उनके प्रयास का समर्थन करते हैं, क्योंकि यह सिर्फ उन दोनों देशों के हित में नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के हित में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
SM Krishna Visit To Pakistan, US Praises Krishna's Visit, एसएम कृष्णा की पाकिस्तान यात्रा, अमेरिका ने कृष्णा की पाक यात्रा का स्वागत किया, SM Krishna, एसएम कृष्णा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com