विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2017

अमेरिकी की चीन पर नकेल कसने की तैयारी, व्यापार प्रतिबंध की योजना बना रहा

चीन के खिलाफ उसके अनुचित व्यापार व्यवहार को रोकने के लिए कानूनी प्रावधानों पर विचार कर रहा अमेरिका : रिपोर्ट

अमेरिकी की चीन पर नकेल कसने की तैयारी, व्यापार प्रतिबंध की योजना बना रहा
अमेरिका चीन पर व्यापार प्रतिबंध लगाने के उपायों के बारे में विचार कर रहा है.
  • वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट में किया गया खुलासा
  • अमेरिकी राष्ट्रपति को व्यापारिक प्रतिबंध लगाने का एकतरफा अधिकार
  • अमेरिका चीन के निर्यातकों के खिलाफ प्रतिबंध लगा सकता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: अमेरिका का ट्रंप प्रशासन चीन के खिलाफ उसके अनुचित व्यापार व्यवहार को रोकने के लिए अमेरिकी व्यापार कानून के उन प्रावधानों का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है जिनका अब तक बहुत कम इस्तेमाल किया गया है. अमेरिकी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में यह कहा गया है.

वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘प्रशासन अमेरिकी व्यापार कानून के उन कुछ गिने चुने प्रावधानों को अमल में लाने पर विचार कर रहा है जिनका अब तक बहुत कम इस्तेमाल किया गया है. इनके तहत यह पता लगाया जाएगा कि क्या चीन की बौद्धिक संपत्ति नीतियां अनुचित व्यापार व्यवहार के अनुरूप हैं.’’

यह भी पढ़ें - अमेरिका के लॉस एंजेलिस में चीन के महावाणिज्य दूतावास के बाहर गोलीबारी

अमेरिका के 1974 के व्यापार कानून के तहत अमेरिका के राष्ट्रपति को अनुचित व्यापार व्यवहार से अमेरिकी उद्योगों को बचाने के लिए किसी भी दूसरे देश के खिलाफ शुल्क लगाने अथवा दूसरे व्यापारिक प्रतिबंध लगाने का एकतरफा अधिकार दिया गया है.

यह भी पढ़ें - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन पर बयान का चीनी मीडिया ने दिया करारा जवाब

पत्र ने कहा है कि इस तरह के प्रावधान का इस्तेमाल कर अमेरिका को चीन के निर्यातकों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का मार्ग प्रशस्त होगा. इसके अलावा अमेरिका की कंपनियां चीन को आधुनिक प्रौद्योगिकी देने के लिए और कड़े नियम तय कर सकती हैं या फिर अमेरिका-चीन के संयुक्त उद्यम में कड़ी शर्तें रखी जा सकती हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com