Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक अमेरिकी विमान को आपात स्थिति में ईरान के अहवाज शहर में उतारा गया। यह घटना लगभग 20 दिन पूर्व हुई थी। एक ईरानी अधिकारी ने यह खुलासा रविवार को किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ईरान एयरपोर्ट्स कम्पनी के प्रबंध निदेशक महमूद रसौलीनेजाद के हवाले से खबर दी है कि तकनीकी खामी आ जाने पर अमेरिका के एक छोटे व्यावसायिक विमान को आपात स्थिति में उतारा गया था।
रसौलीनेजाद ने बताया कि विमान को उतारे जाने के बाद उसमें सवार यात्रियों को दूसरे विमानों से फारस खाड़ी के देशों की यात्रा करने की अनुमति दी गई। मरम्मत के लिए अमेरिकी विमान ईरान के अहवाज हवाईअड्डे पर रुका हुआ है।
उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य पूरा होते ही इस विमान को ईरान से रवाना कर दिया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं