यात्रियों ने किसी तरह से आरोपी को पकड़ा, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
न्यूयॉर्क: यूनाइटेड एयरलाइंस (United Airlines) की एक उड़ान के दौरान एक यात्री ने आपातकालीन निकास द्वार को खोलने की कोशिश की और एक फ्लाइट अटेंडेंट पर हमला कर दिया. आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. मैसाचुसेट्स के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय की ओर से कहा गया कि 33 वर्षीय फ्रांसिस्को सेवरो टोरेस (Francisco Severo Torres) को रविवार को उस समय गिरफ्तार किया गया जब विमान लॉस एंजिल्स से उड़ान भरने के बाद बोस्टन लोगान अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा. आरोपी को विमान चालक दल के सदस्यों और परिचारकों पर खतरनाक हथियार से हमले के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.