अमेरिका ने 2 पत्रकारों की मौत पर दुख जताते हुए गद्दाफी प्रशासन से कहा है कि वह मीडियाकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन:
अमेरिका ने लीबिया के मिसराता शहर में दो पत्रकारों के मारे जाने पर दुख जताते हुए मुअम्मर गद्दाफी प्रशासन से कहा है कि वह मीडियाकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कर्नी ने एक बयान में कहा, लीबियाई सरकार और अन्य देशों की सरकारों को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। अमेरिका घायल पत्रकारों को सहयोग देने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। उन्होंने कहा, पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर हम तक सूचनाएं पहुंचाते हैं। उनकी सुरक्षा करना सरकारों की जिम्मेदारी है। दो पत्रकारों की मौत से राष्ट्रपति ओबामा दुखी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लीबिया, गद्दाफी, पत्रकार