
इस वीडियो में पाकिस्तानी पत्रकार टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल मैच से पहले टिकटों की भारी मांग के ऊपर रिपोर्टिंग कर रहे हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जियो न्यूज के रिपोर्टर अमीन हफीज रिपोर्टिंग करते हुए डांस कर रहे हैं.
रिपोर्टर पाकिस्तानी सुपर लीग का टिकट 500 रुपए में देने की मांग कर रहे हैं
पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब का वीडियो हो चुका है वायरल.
Amin Hafeez's finals ticket reporting is gold. pic.twitter.com/hoC2frJJiu
— Ali. (@iPakistani10) March 2, 2017
ट्विटर हैंडल से अली नाम के एक शख्स ने एक वीडियो ट्विटर पर ट्वीट किया है. वीडियो में रिपोर्टर कई बार रिपोर्टिंग करते हुए डांस भी करते दिख रहे हैं.
इस वीडियो में रिपोर्टर के साथ बात करने वाले लोग भी बेहद अजीबोगरीब जवाब दे रहे हैं. टिकट का इंतजार कर रहा एक शख्स कहता है कि अगर उसके पास आठ हजार रुपए होते तो वह दूसरी शादी कर लेता. एक सीन में रिपोर्टर अमीन हफीज एक शख्स का सिर पकड़कर कहते हैं, ये कहीं लगता है कि ये आठ हजार रुपए का टिकट खरीद सकता है.
मालूम हो कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का फाइनल रविवार को गद्दाफी स्टेडिमय में खेला जाएगा. पाकिस्तान में लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होने के चलते इस टूर्नामेंट के प्रति लोगों की काफी रूचि देखी जा रही है. यह ट्वीट अब तक 1300 बार रिट्वीट हो चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तानी पत्रकार, वीडियो वायरल, पाकिस्तान सुपर लीग, अमीन हफीज, चांद नवाब, Pakistani Journalist, Viral Videos, Pakistan Super League, Amin Hafiz, Chand Nawab