विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2011

गद्दाफी को सत्ता से हट जाना चाहिए : अमेरिका

अमेरिकी गृह विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, इससे कम पर कुछ भी नहीं माना जा सकता। गद्दाफी को सत्ता से हटना चाहिए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: अमेरिका ने राजनीतिक उथल-पुथल का सामना कर रहे लीबिया के राष्ट्रपति मुअम्मर गद्दाफी से सत्ता त्याग कर देश छोड़ देने की मांग करते हुए इससे कुछ भी कम मंजूर नहीं होने की बात कही है। अमेरिकी गृह विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने संवाददाताओं से कहा, इससे कम पर कुछ भी नहीं माना जा सकता है। हमारा विश्वास है कि उन्हें सत्ता से हट जाना चाहिए। उन्हें बाहर चले जाने की जरूरत है। देश में वह नेता के तौर पर मान्य नहीं हैं। उन्होंने कहा,  हम कर्नल गद्दाफी को हटते हुए देखना चाहते हैं। हम इस मंच से यह बात कह रहे हैं। विदेशमंत्री (हिलेरी क्लिंटन) ने भी कई बार यह बात कही है। आज उन्होंने एक बार फिर से यह बात कही। यह हमारी मांग को स्पष्ट तौर पर सामने रखता है। हमने देखा है कि विपक्षी टीएनसी (ट्रांजिसनल नेशनल कौंसिल) ने भी उन्हें सत्ता छोड़ने के लिए कहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गद्दाफी, सत्ता, अमेरिका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com