विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2013

कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाक वार्ता में मध्यस्थता करना नहीं चाहते : US

कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाक वार्ता में मध्यस्थता करना नहीं चाहते : US
वाशिंगटन: अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे पर उनका देश भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता नहीं करना चाहता।

यह बात इस अधिकारी ने ऐसे समय पर कही है जब समझा जा रहा है कि विदेश मंत्री जॉन केरी पाकिस्तान के साथ बातचीत के दौरान कश्मीर मुद्दा उठाएंगे।

केरी के साथ पाकिस्तान जा रहे इस अधिकारी ने कहा, हम कश्मीर पर बातचीत में भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करना नहीं चाहते। हालांकि दोनों देश अपने संबंध सामान्य करने के लिए जो भी कदम उठा रहे हैं, उनको अमेरिका का समर्थन है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान आर्थिक मोर्चे पर मिली सफलता ने राजनीतिक पक्ष के लिए बेहतर और अधिक रचनात्मक वार्ताओं की राह प्रशस्त की है।

अधिकारी ने कहा, केरी ने जून में भारत यात्रा के दौरान भारत और पाकिस्तान से (रिश्तों को सामान्य बनाने की) प्रक्रिया को सतत सरल बनाने तथा पाकिस्तान से भारत को सर्वाधिक तरजीही देश का दर्जा देने जैसे कदम उठाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि शरीफ सरकार ने भारत के प्रति सकारात्मक रुख रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और भारतीय पक्ष से मिल रहे सहयोग के चलते दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य बनेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दा, भारत-पाकिस्तान, अमेरिका, India, India-Pakistan, Kashmir Issue, US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com