विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2013

अमेरिका को आतंकवाद पर हावी रहने की जरूरत : बराक ओबामा

अमेरिका को आतंकवाद पर हावी रहने की जरूरत : बराक ओबामा
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिका को आतंकवाद पर हावी बने रहने की जरूरत है, क्योंकि अल कायदा के शीर्ष स्तर के नेतृत्व को खत्म करने के बावजूद चरमपंथ अभी कायम है।


ओबामा ने समाचार चैनल 'एनबीसी' को दिए साक्षात्कार में यह टिप्पणी की। उनसे हाल ही में अल कायदा के हमले की आशंका के मद्देनजर उत्तरी अफ्रीका और पश्चिम एशिया में अमेरिकी दूतावासों एवं वाणिज्य दूतावासों को बंद किए जाने को लेकर सवाल किया गया था।

उन्होंने कहा, हम हर तरह की सावधानी बरत रहे हैं। हमने पूरी दुनिया में अपने दूतावासों की सुरक्षा बढ़ाई है, लेकिन पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका में खतरा बहुत ज्यादा था। जब हम खतरा बहुत अधिक देखते हैं, तो विशेष तौर पर सावधानी बरतने के लिए विभिन्न कदम उठाए जाते हैं।

ओबामा ने कहा, ओसामा बिन लादेन तक पहुंचने, पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान में अल कायदा को तबाह करने जैसी कामयाबियों के बावजूद चरमपंथ अब भी कायम है। ऐसे में हमें आतंकवाद पर हावी बने रहने की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, अल कायदा, अमेरिका, आतंकवाद, Barack Obama, Al Qaeda, Global Terrorism