विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2014

ओसामा बिन लादेन को मारने वाला अमेरिकी कमांडो सामने आया

ओसामा बिन लादेन को मारने वाला अमेरिकी कमांडो सामने आया
पाकिस्तान के ऐबटाबाद में वह इमारत, जहां ओसामा बिन लादेन छिपा हुआ था
वाशिंगटन:

आखिरकार वह चेहरा दुनिया के सामने आ गया, जिसने खूंखार आतंकवादी सरगना ओसामा बिन लादेन के सिर में तीन गोलियां मारकर उसे मौत की नींद सुलाया था। यह चेहरा पूर्व अमेरिकी नेवी सील रॉबर्ट ओ'नेल का है।

38-वर्षीय रॉब ओ'नेल 'सील टीम सिक्स' के सदस्य हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के ऐबटाबाद के एक मकान में पनाह लिए ओसामा बिन लादेन के सिर में तीन गोलियां दागी थीं। सैन्य समाचारों को समर्पित वेबसाइट 'सोफरेप' (SOFREP) ने इस बारे में खबर दी है, लेकिन अब गोपनीयता भंग करने के मामले में उन पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है।

रॉबर्ट ओ'नेल मोन्टाना में पले-पढ़े हैं। वह अगले सप्ताह 'फॉक्स न्यूज' टेलीविजन चैनल पर कुछ खुलासे कर सकते हैं। वह उन 23 जवानों में शामिल थे, जो 2 मई की रात ऐबटाबाद गए थे। इन्हीं जवानों ने ओसामा बिन लादेन को आखिरी बार जीवित देखा था।

यह अब तक कमोबेश एक रहस्य का विषय रहा है कि ओसामा बिन लादेन किस तरह मारा गया था और इस मिशन में वास्तव में कुल कितने जवान शामिल थे। शादीशुदा और बाल-बच्चों वाले ओ'नेल ने पिछले साल 'एस्क्वायर' पत्रिका को साक्षात्कार दिया था, हालांकि उस दौरान उनका नाम प्रकाशित नहीं हुआ था। उस वक्त उन्होंने बताया था कि वह 19 साल की उम्र में उस वक्त सेना के साथ जुड़े थे, जब उनकी प्रेमिका ने उन्हें छोड़ दिया था।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com