विज्ञापन

Analysis : ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर क्यों दे दिया दीवार खड़ी करने का आदेश?

डोनाल्ड ट्रंप ने देश में अवैध रूप से रह रहे सभी लोगों को निकालने के लिए अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा निर्वासन शुरू करने का वादा किया है. उन्होंने सीमा बंद करने और अवैध इमिग्रेशन को समाप्त करने की भी बात कही है.

नई दिल्ली:

अमेरिका में राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठते ही डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला किया है. उन्होंने कहा कि दक्षिण सीमा पर वो आपातकाल की घोषणा करेंगे. सभी अवैध प्रवेश रोकेंगे. अवैध विदेशियों को निर्वासित करेंगे. ट्रंप ने साथ ही कहा कि वो कार्टेल को आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करेंगे. साथ ही सभी विदेशी गिरोहों को खत्म कर देंगे.

डोनाल्ड ट्रंप दक्षिण सीमा पर दीवार का काम भी शुरू करने का आदेश देने वाले हैं, जिसकी हुंकार वह चुनाव प्रचार के दौरान भरते रहे हैं.

फॉक्स न्यूज के मुताबिक ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद साइन किए जाने वाले कार्यकारी आदेशों में दक्षिणी सीमा पर दीवार निर्माण का काम फिर से शुरू करने का आदेश शामिल रहेगा.

ट्रंप ने देश की दक्षिणी सीमा का जिक्र करते हुए अपनी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में उत्साहित समर्थकों से कहा था, "मैं देश की सीमा को बंद करके और दीवार निर्माण का काम कार्य पूरा करके अवैध आव्रजन संकट को समाप्त करूंगा. दीवार का अधिकतर हिस्सा मैंने पहले ही बनवा दिया है."

Latest and Breaking News on NDTV

ट्रंप अपने प्रशासन को अपने पहले कार्यकाल की प्रवासी सुरक्षा प्रोटोकॉल नीति को बहाल करने का निर्देश दे सकते हैं, जिसे आमतौर पर 'मेक्सिको में रहें' के रूप में जाना जाता है.

डोनाल्ड ट्रंप ने देश में अवैध रूप से रह रहे सभी लोगों को निकालने के लिए अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा निर्वासन शुरू करने का वादा किया है. रिपब्लिकन नेता ने सीमा बंद करने और अवैध इमिग्रेशन को समाप्त करने की भी बात कही है.

अमेरिका में परोल पर प्रवेश देने की भी प्रक्रिया

बता दें कि सीबीपी वन ऐप के जरिए प्रवासियों को अमेरिका में परोल पर प्रवेश देने की प्रक्रिया और क्यूबा, हैती, निकारागुआ और वेनेजुएला (सीएचएनवी) के नागरिकों के लिए पैरोल प्रक्रिया शामिल हैं. इसके तहत हर महीने 30,000 नागरिकों को अमेरिका में आने और प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी. सीबीपी वन ऐप के तहत लगभग 1.5 मिलियन लोग अमेरिका में प्रवेश कर चुके हैं. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 2 लाख 70 हजार प्रवासी अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर पर CBP वन ऐप के जरिए प्रवेश के इंतजार में हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

दक्षिणी अमेरिकी सीमा की सुरक्षा करना, मुख्य रूप से होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (डीएचएस) की जिम्मेदारी है, जो एक विवादास्पद मुद्दा बना हुआ है, क्योंकि एशिया, मध्य अमेरिका और अन्य जगहों से प्रवासियों की बढ़ती संख्या मैक्सिको के माध्यम से संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करना चाहती है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक सांसदों के बीच अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए फंडिंग को लेकर लड़ाई हुई, जिसके कारण सरकारी शटडाउन हुआ, राष्ट्रपति की आपातकालीन घोषणा हुई और सीमा पर हजारों नेशनल गार्ड और सक्रिय-ड्यूटी सैनिकों की तैनाती हुई.

अपने प्रशासन की शुरुआत में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप युग के कई फैसलों को उलट दिया था, जिसमें सीमा दीवार के निर्माण को रोकना, शरण चाहने वालों पर कुछ प्रतिबंधों में ढील देना और अनियमित प्रवासन के मूल कारणों को टारगेट करने के लिए क्षेत्रीय कूटनीति को अपनाना शामिल था. हालांकि, सीमा पर आने वाले प्रवासियों का निरंतर बढ़ना अमेरिकी आव्रजन प्रणाली पर दबाव डाल रहा है.

दक्षिणी अमेरिकी सीमा पर क्या हो रहा है?

पिछले एक दशक में अमेरिकी इमीग्रेशन सिस्टम पर दबाव बढ़ता जा रहा है. 2020 में COVID-19 महामारी के कारण प्रवासियों के आगमन की संख्या में गिरावट के बाद, अवैध सीमा पार करना, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. वित्तीय वर्ष 2023 (वित्त वर्ष 2023) में, अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने यूएस-मेक्सिको सीमा पर करीब 25 लाख लोगों को पकड़ा, जो अब तक दर्ज की गई सबसे अधिक संख्या है. 2024 के मध्य तक, यह संख्या पहले ही 1.3 मिलियन से अधिक हो गई थी, जिसमें सभी प्रवासियों का पांचवां हिस्सा अल साल्वाडोर, ग्वाटेमाला और होंडुरास के तथाकथित उत्तरी त्रिभुज देशों से आया था. अन्य प्रमुख मूल देशों में कोलंबिया, इक्वाडोर, हैती और वेनेज़ुएला शामिल हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

हालांकि, दिसंबर 2023 और अप्रैल 2024 के बीच, अवैध सीमा पार में लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट आई. होमलैंड सिक्योरिटी के सचिव एलेजांद्रो मयोरकास ने इस कमी का श्रेय विभिन्न अमेरिकी प्रयासों को दिया, जिनमें मजबूत सीमा प्रवर्तन और कानूनी आव्रजन मार्गों का विस्तार शामिल है. अन्य विशेषज्ञ भी अमेरिका जाने वाले प्रवासन और बढ़ते निर्वासन को धीमा करने के लिए मैक्सिकन अधिकारियों के बढ़ते प्रयासों की ओर इशारा करते हैं.

टेक्सास के दक्षिणी सिरे तक लगभग दो हजार मील तक फैली दक्षिणी अमेरिकी सीमा

दक्षिणी कैलिफोर्निया से मैक्सिको की खाड़ी में टेक्सास के दक्षिणी सिरे तक लगभग दो हजार मील तक फैली दक्षिणी अमेरिकी सीमा, लंबे समय से सीमा गश्ती एजेंटों के लिए सबसे अधिक चिंता का क्षेत्र रही है. एरिज़ोना, कैलिफ़ोर्निया, न्यू मैक्सिको और टेक्सास में फैले नौ सीमा क्षेत्रों में से, 2020 के बाद से सबसे अधिक आशंकाएं टेक्सास में सीमा के सबसे पूर्वी हिस्से, जिसे रियो ग्रांडे वैली सेक्टर कहा जाता है, लेकिन हुई हैं. इसके बाद दक्षिण-पश्चिमी टेक्सास में डेल रियो है, जहां पहले केवल मामूली स्तर के प्रवास का अनुभव होता था.

Latest and Breaking News on NDTV

दक्षिणी सीमा पर आने वाले लोग समय के साथ बदलते रहे हैं. 1990 और 2000 के अधिकांश सालों में, वे बड़े पैमाने पर मेक्सिको से थे और अक्सर काम की तलाश में वयस्क होते थे. हालांकि 2000 के दशक के मध्य में मेक्सिको से प्रवासन में तेजी से गिरावट आई, फिर भी ये प्रवेश करने वालों के लिए मूल देश बना हुआ है. इस बीच, हाल के सालों में एशिया और मध्य और दक्षिण अमेरिका सहित अन्य क्षेत्रों से भी प्रवासियों की संख्या में वृद्धि हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com