अमेरिका में एक 34 साल के पुरुष नैनी को 16 लड़कों से छेड़छाड़ के मामले में 690 साल की सजा दी गई है. ऑरेंज काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस के मुताबिक उसे 16 लड़कों के साथ छेड़छाड़ करने और एक अन्य लड़के को अश्लील कंटेंट दिखाने का दोषी पाया गया है. पुरुष नैनी का नाम मैथ्यू ज़करज़वेस्की है, वह कोस्टा मेसा का रहने वाला है. उसको अपराध के 34 मामलों में जूरी ने दोषी ठहराया है, जिसमें 14 साल से कम उम्र के नाबालिग लड़कों के साथ अश्लील और कामुक हरकतों के साथ ही 27 घोर अपराध के मामले भी शामिल हैं.
ये भी पढे़ं-AAP को दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी बनाने के लिए कानूनी सलाह ले रहा है ED - सूत्र
'नैनी' नाबालिगों के साथ यौन दुराचार का दोषी
नैनी मैथ्यू ज़करज़वेस्की को दो मामलों में10 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ ओरल सेक्स और घोर अपराध का दोषी पाया गया है. वह बच्चों के साथ अश्लीलता करने का दोषी है. नैनी एक नाबालिग के साथ यौन दुराचार करने ,वहीं दूसरे नाबालिग के साथ यौन दुराचार के उद्देश्य से अश्लील कंटेंट दिखाने के अपराध का सामना कर रहा है. उसको एक 14 साल से कम उम्र के बच्चे के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश समेत 34 मामलों में जूरी ने दोषी पाया है.जिला अटॉर्नी टॉड स्पिट्जर ने कहा कि इन सभी यंग लड़कों को नैनी का आतंक सहना पड़ा.
'पीड़ित बच्चों ने दूसरे बच्चों को पीड़ित होने से बचाया'
जिला अटॉर्नी टॉड स्पिट्जर ने कहा कि इन सभी यंग लड़कों को नैनी का आतंक सहना पड़ा. उन्होंने कहा कि बच्चों के माता-पिता ने ये सोचकर एक भरोसेमंद नैनी को काम पर रखा था कि वह उनके बच्चों की देखभाल करेगा.लेरिन उनको पता ही नहीं था कि अनजाने में वह एक हैवान को अपने घर काम पर रख रहे थे, जिसने उनके मासूम बच्चों को शिकार बनाया. टॉड स्पिट्जर ने उन पीड़ित बच्चों पर गर्व जताया जिन्होंने अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई और अपने माता-पिता को हैवान के बारे में बताया. उन्होंने खुद उसके खिलाफ गवाही दी. जिला अटॉर्नी टॉड स्पिट्जर ने कहा कि इस बाहदुरी का काम करके पीड़ित बच्चों ने दूसरे बच्चों को पीड़ित बनने से बचाने का काम किया है.
वेबसाइट पर खुद को बताता था 'बेबी सिटर'
बता दें कि ज़क्रज़वेस्की दक्षिणी कैलिफोर्निया के परिवारों के लिए एक पुरुष नानी के रूप में काम कर रहा था. अपनी वेबसाइट पर उसने खुद को "मूल सिटर बडी" कहा था. ऑरेंज काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी कार्यालय के मुताबिर उसने खुद को एक "मैनी" भी लिखा हुआ था, जो बच्चों की देखभाल के लिए सेवाएं देता था. उसने अपनी वेबसाइट पर लिखा था कि आठवीं क्लास में उसे इस बात का एहसास हुआ कि बच्चों के साथ काम करना और अपने स्कूल के 'बडी प्रोग्राम' के माध्यम से उनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालना कितना आनंददायक था. अब वह इसी से जुड़ी सेवाएं देता है.
6 सालों तक बच्चों को किया मॉलेस्ट
ज़क्रज़वेस्की ने बच्चों के साथ यौन अपराध 1 जनवरी, 2014 और 17 मई, 2019 के बीच किए. उसे 17 नवंबर, 2023 को विभाग C30 में सांता एना के केंद्रीय न्याय केंद्र में सजा सुनाए जाने पर 690 साल की सजा और आठ साल की सजा का सामना करना पड़ा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं