विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2022

US में Green Card की कतार कम करने के लिए विधेयक पेश, India- China को ऐसे होगा बड़ा फायदा

कई घंटों की चर्चा के बाद, बुधवार देर रात हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी ने एचआर3648 या ‘इक्वेल एक्सेस टू ग्रीन कार्ड्स फॉर लीगल एम्प्लॉयमेंट’ (ईएजीएलई) एक्ट’ को पारित कर दिया. विधेयक अब चर्चा और मतदान के लिए सदन में जाएगा.

US में Green Card की कतार कम करने के लिए विधेयक पेश, India- China को ऐसे होगा बड़ा फायदा
अमेरिका में रह रहे भारतीयो के लिए खुशखबरी
वॉशिगंटन:

अमेरिकी संसद (US Congress) की एक प्रमुख कमेटी ने रोजगार आधारित प्रवासी वीजा पर प्रत्येक देश को ग्रीन कार्ड (Green Card) जारी करने संबंधी ऊपरी सीमा को खत्म करने और परिवार आधारित प्रवासी वीजा के लिए यह सीमा सात प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने के लिए एक कानून पारित किया है. इस विधायी कदम से, जब इसे अंततः कानून के तौर पर हस्ताक्षरित किया जाएगा, तो भारत (India) और चीन (China) के प्रवासियों को बहुत लाभ होगा. इन दोनों देशों के सैकड़ों और हजारों रोजगार-आधारित श्रेणी के लोग वर्तमान में अपने ग्रीन कार्ड या स्थायी कानूनी निवास के लिए दशकों से इंतजार कर रहे हैं.

अमेरिका (US) में प्रभावशाली सांसदों के एक समूह ने परिवार और रोजगार आधारित करीब 3,80,000 अप्रयुक्त वीजा को रद्द करने के लिए कांग्रेस में एक विधेयक पेश किया था. जिससे ग्रीन कार्ड (Green Card) के लिए भारी संख्या में इंतजार कर रहे लोगों को मौका मिल सके, खासतौर से भारत (India) और चीन (China) से आने वाले लोगों को ग्रीन कार्ड वीजा (Green Card Visa) मिल सके. सदन में उपसमिति के अध्यक्ष जोए लोफग्रेन ने ‘द जम्प्स्टार्ट आवर लीगल इमिग्रेशन सिस्टम एक्ट' पेश करते हुए करीब 2,22,000 अप्रयुक्त परिवार वीजा और करीब 1,57,000 रोजगार वीजा रद्द करने का प्रस्ताव दिया है. ये वीजा देरी या नौकरशाही के कारण इस्तेमाल में नहीं लाए जा सकें.

बाइडेन के हस्ताक्षर का इंतजार 

इससे पहले कई घंटों की चर्चा के बाद, बुधवार देर रात हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी ने एचआर3648 या ‘इक्वेल एक्सेस टू ग्रीन कार्ड्स फॉर लीगल एम्प्लॉयमेंट'( EAGLE) Act' को पारित कर दिया. विधेयक अब चर्चा और मतदान के लिए सदन में जाएगा. कानून के तौर पर राष्ट्रपति (जो बाइडन) द्वारा हस्ताक्षर के लिए व्हाइट हाउस भेजे जाने से पहले इसे अमेरिकी सीनेट द्वारा भी पारित करने की आवश्यकता है. यह विधेयक हाउस इमिग्रेशन एंड सिटिजनशिप उपसमिति के अध्यक्ष जो लोफग्रेन ने पेश किया.

इससे आप्रवासी अमेरिकी निवासियों को कानूनी स्थायी निवास (एलपीआर) का दर्जा हासिल करने के लिए आवेदन का मौका मिलेगा. साथ ही बड़ी संख्या में भारतीयों को अमेरिका में काम करने की अनुमति मिल जाएगी और उन पर निर्भर बच्चों को एलपीआर का दर्जा मिल जाएगा. लोफग्रेन ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि हमारी इस प्रणाली में खामी है और इसमें दशकों से सुधार की आवश्यकता रही है.''

कांग्रेस सदस्य चु ने कहा, ‘‘परिवार वीजा का इंतजार कर रहे लोगों की संख्या 40 लाख से अधिक है जो अपने प्रियजनों से फिर से मिलने का इंतजार कर रहे हैं. इसके इस्तेमाल में न रहने वाले वीजा को रद्द करके उनके परिवारों और कामगारों के लिए पहले से ही अटके वीजा जारी करने में मदद मिलेगी.'' भारत और चीन इन दोनों देशों के सैकड़ों और हजारों रोजगार-आधारित श्रेणी के लोग वर्तमान में अपने ग्रीन कार्ड या स्थायी कानूनी निवास के लिए दशकों से इंतजार कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हो गए प्लेन के दो टुकड़े, VIDEO देख उड़ जाएंगे आपके होश

क्या होता है ग्रीन कार्ड?

ग्रीन कार्ड अमेरिका मे रहने का एक स्थायी डॉक्यूमेंट है. ग्रीन कार्ड धारक वह व्यक्ति होता है जिसे स्थायी आधार पर अमेरिका में रहने और काम करने का अधिकार मिला है. USCIS एक व्यक्ति को एक स्थायी निवासी कार्ड प्रदान करती है, जिसे "ग्रीन कार्ड" कहा जाता है. ज्यादातर व्यक्तियों को संयुक्त राज्य में परिवार के किसी सदस्य या नियोक्ता द्वारा प्रायोजित किया जाता है. वहीं अन्य व्यक्ति शरणार्थी या फिर किसी अन्य माध्यम से स्थायी निवासी बन सकते हैं.

VIDEO: आज सुबह की अंतरराष्‍ट्रीय सुर्खियां: 08 अप्रैल, 2022

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com