विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2017

अमेरिका ने लीबिया में आईएस के 17 आतंकियों को मार गिराया

अमेरिकी सुरक्षा बलों ने लीबिया में इस्लामिक स्टेट के शिविर पर छह 'सटीक हवाई हमले' किए. इसमें 17 आतंकी मारे गए.

अमेरिका ने लीबिया में आईएस के 17 आतंकियों को मार गिराया
प्रतीकात्मक फोटो.
वाशिंगटन: अमेरिकी सुरक्षा बलों ने लीबिया में इस्लामिक स्टेट के शिविर पर छह 'सटीक हवाई हमले' किए. इसमें 17 आतंकी मारे गए. यह जानकारी अमेरिकी अफ्रीकी कमान ने दी. कमान ने बताया कि हवाई हमले शुक्रवार को लीबिया की सरकार के नेशनल अकॉर्ड के साथ मिलकर किए गए. सिरते शहर से 240 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में एक शिविर पर हमला किया गया.

यह भी पढ़ें : आईएस के चंगुल से छुड़ाए गए फादर टॉम, सुषमा स्वराज ने दी जानकारी

VIDEO: कहां हैं इराक में लापता 39 भारतीय?
बयान में बताया गया, 'आईएस इस शिविर का इस्तेमाल देश के बाहर और भीतर आतंकवादियों को भेजने, हथियार और उपकरण एकत्रित करने और षड्यंत्र तथा हमले को अंजाम देने में करता था.' अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जनवरी में पदभार संभालने के बाद अमेरिकी सुरक्षा बलों ने समझा जाता है कि पहली बार लीबिया में हमला किया है. बयान में कहा गया कि हमले में आईएस के 17 आतंकवादी मारे गए और तीन वाहन नष्ट हो गए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com