विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2016

अमेरिका ने चर्च और छुट्टी मनाने के स्थानों पर हमले की चेतावनी दी

अमेरिका ने चर्च और छुट्टी मनाने के स्थानों पर हमले की चेतावनी दी
अमेरिकी राष्ट्रपति का निवास स्थान व्हाइट हाउस
वाशिंगटन: संघीय प्राधिकारियों ने देश की स्थानीय कानून एजेंसियों को चेतावनी दी है कि इस्लामिक स्टेट के समर्थक चर्च और छुट्टी मनाने के स्थानों पर लगातार हमले करने की अपील कर रहे हैं. कल आतंकियों की एक सोशल मीडिया साइट पर अमेरिका के चर्चों के सूची डाले जाने के बाद यह चेतावनी जारी की गई.

बर्लिन के क्रिसमस बाजार में हुए हमले के बाद यह सूची सोशल मीडिया पर डाली गई. बर्लिन में सोमवार को एक ट्रक भीड़ से जा टकराया था जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी और 56 अन्य घायल हो गए थे. बाद में इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने ली थी.

एफबीआई के प्रवक्ता एंड्रयू एम्स ने कहा, ‘‘कानून प्रवर्तन साझेदार और एफबीआई निरंतर वार्ता के तहत संभावित खतरों को लेकर नियमित रूप से जानकारियां साझा करते हैं ताकि कानून प्रवर्तन उन समुदायों की रक्षा करने में सक्षम हो सके जिसकी वे सेवा करते हैं.’’ उन्होंने कहा कि नागरिकों को भी अपने आस-पड़ोस को लेकर सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को लेकर रिपोर्ट करने को कहा गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, अमेरिका, चर्च, क्रिसमस छुट्टियां, US, Advisory, Church, Christmas Leaves