विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2020

अमेरिका ने जारी किया विदेशी छात्रों के लिए नया आदेश, ऑनलाइन कोर्स के लिए नए छात्रों को देश में आने की मंजूरी नहीं

अमेरिका ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उन नए विदेशी छात्रों को देश में आने की मंजूरी नहीं होगी जिनके कोर्सेज की सभी क्लासेज ऑनलाइन हो चुकी हैं. 

अमेरिका ने जारी किया विदेशी छात्रों के लिए नया आदेश, ऑनलाइन कोर्स के लिए नए छात्रों को देश में आने की मंजूरी नहीं
छात्रों को लेकर ट्रंप सरकार लगातार विवादों में रहे हैं.  
वाशिंगटन:

अमेरिका ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उन नए विदेशी छात्रों को देश में आने की मंजूरी नहीं होगी जिनके कोर्सेज की सभी क्लासेज ऑनलाइन हो चुकी हैं. महामारी के चलते सभी क्लासेज को ऑनलाइन करने के आदेश के बाद अमेरिका ने यह नए निर्देश जारी किए है. यह आदेश डोनाल्ड ट्रम्प एडिमिनिस्ट्रेशन के आईसीई यानी कि इमीग्रेशन और कस्टम एन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट ने जारी किया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस संकट के दौरान कई तरह के वीजा को निलंबित कर दिया है. छात्रों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप लगातार विवादों में रहे हैं.  

दुर्भाग्य से संक्रमण काफी अधिक फैल चुका है, नियंत्रित करना आसान नहीं होगा : रघुराम राजन

बता दें कि दो हफ्ते पहले ICE ने एक ऐसा ही एक आदेश जारी किया था. इस आदेश में उन विदेशी छात्रों को देश छोड़ने के लिए कहा गया था कि जिनकी क्लासेज ऑनलाइन चल रही हैं. बाद में इस आदेश में बदलाव कर दिया गया. 

Video: अमेरिकी लोगों को मुफ्त में मिलेगी कोरोना की वैक्सीन!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com