
ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री बॉब कार मानते हैं कि अमेरिका का इरादा विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे को लेकर बदल गया है और उन्हें नहीं लगता कि अब वॉशिंगटन जासूसी के आरोप में असांजे के प्रत्यर्पण की मांग करेगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न:
ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री बॉब कार मानते हैं कि अमेरिका का इरादा विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे को लेकर बदल गया है और उन्हें नहीं लगता कि अब वॉशिंगटन जासूसी के आरोप में असांजे के प्रत्यर्पण की मांग करेगा।
बहरहाल, कार ने कहा कि उनके विभाग ने उन दस्तावेजों को जारी करने पर रोक लगा दी है जिससे यह पता लगता है कि सरकार को असांजे के खिलाफ जासूसी के आरोपों में अमेरिका की जांच की जानकारी है।
कल उन्होंने कहा कि यदि ओबामा प्रशासन असांजे की गिरफ्तारी के लिए गंभीर होता तो उसने ब्रिटेन से पिछले दो वर्षों में उनके प्रत्यर्पण की मांग जरूर की होती लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
कार ने ‘ऐज’ अखबार से कहा कि अमेरिकी सेना और कूटनीति के कई गोपनीय दस्तावेजों को लीक करने वाले असांजे को पकड़ने में ओबामा प्रशासन कोई रूचि नहीं दिखा रहा है। असांजे ब्रिटेन में राजनैतिक शरण मांगने के बाद लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में हैं।
बहरहाल, कार ने कहा कि उनके विभाग ने उन दस्तावेजों को जारी करने पर रोक लगा दी है जिससे यह पता लगता है कि सरकार को असांजे के खिलाफ जासूसी के आरोपों में अमेरिका की जांच की जानकारी है।
कल उन्होंने कहा कि यदि ओबामा प्रशासन असांजे की गिरफ्तारी के लिए गंभीर होता तो उसने ब्रिटेन से पिछले दो वर्षों में उनके प्रत्यर्पण की मांग जरूर की होती लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
कार ने ‘ऐज’ अखबार से कहा कि अमेरिकी सेना और कूटनीति के कई गोपनीय दस्तावेजों को लीक करने वाले असांजे को पकड़ने में ओबामा प्रशासन कोई रूचि नहीं दिखा रहा है। असांजे ब्रिटेन में राजनैतिक शरण मांगने के बाद लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Julian Assange, Australia On Julian Assange, जूलियन असांजे, जूलियन असांजे पर ऑस्ट्रेलिया, Julian Assange's Extradition, जूलियन असांजे का प्रत्यर्पण