वाशिंगटन:
अमेरिका के एक जनरल ने कहा है कि लड़ाई में हर हफ्ते 50 से 100 अफगान सैनिक मारे जा रहे हैं, लेकिन इतनी अधिक संख्या में मौतों का मतलब यह नहीं है कि अफगान सुरक्षाबल टूटने के कगार पर हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल मार्क माइली ने अफगानिस्तान से वीडियो लिंक के जरिये कहा, अफगान सुरक्षाबलों को अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है। अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों के उप-कमांडर माइली ने कहा, हर हफ्ते 50 से से 100 अफगान सैनिक मारे जा रहे हैं। जनरल ने कहा कि ऐसी ही स्थिति का सामना अमेरिकी बलों को वियतनाम युद्ध में करना पड़ा था। उस लड़ाई में करीब 58,000 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे।
लेफ्टिनेंट जनरल मार्क माइली ने अफगानिस्तान से वीडियो लिंक के जरिये कहा, अफगान सुरक्षाबलों को अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है। अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों के उप-कमांडर माइली ने कहा, हर हफ्ते 50 से से 100 अफगान सैनिक मारे जा रहे हैं। जनरल ने कहा कि ऐसी ही स्थिति का सामना अमेरिकी बलों को वियतनाम युद्ध में करना पड़ा था। उस लड़ाई में करीब 58,000 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं