विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2024

लाल सागर में आतंक मचा रहे हूती विद्रोहियों पर अमेरिका का हमला, 14 मिसाइलों को किया नष्ट

हूतियों ने पिछले हफ्ते अमेरिका और ब्रिटिश हमलों के जवाब में अमेरिकी जहाजों (US Attack On Houthi Rebels) को निशाना बनाने के लिए अपने हमलों को बढ़ाने की धमकी दी है. 

लाल सागर में आतंक मचा रहे हूती विद्रोहियों पर अमेरिका का हमला, 14 मिसाइलों को किया नष्ट
हूती विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिका का हमला तेज.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

यमन के हूती विद्रोहियों का आतंक लाल सागर में लगातार जारी है.हूतियों के खिलाफ अमेरिका ने नए सिरे से हमले शुरू कर दिए हैं. अमेरिकी अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया कि अमेरिका ने बुधवार को यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर एक और हमला (US Strikes Against Houthis) किया. टारगेट और कितनी मिसाइलें दागी गईं, इस बात की कोई जानकारी अधिकारियों ने नहीं दी. बता दें कि लाल सागर में हूती नवंबर महीने से लगातार जहाजों को निशाना बना रहे हैं, जिसकी वजह से एशिया और यूरोप के बीच व्यापार धीमा हो गया है, इस वजह से हर कोई चिंता में है. 

ये भी पढ़ें-"आतंकवाद पर हमारी नीति भी जीरो टॉलरेंस की...": पाकिस्तान में ईरान की एयरस्ट्राइक पर भारत

हूतियों ने बनाया अमेरिकी जहाज को निशाना 

यमन के ज्यादातर हिस्सों को नियंत्रित करने वाले हूती विद्रोहियों का कहना है कि वे गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. हूतियों ने पिछले हफ्ते अमेरिका और ब्रिटिश हमलों के जवाब में अमेरिकी जहाजों को निशाना बनाने के लिए अपने हमलों के विस्तार की धमकी दी थी. 

बता दें कि अमेरिकी सेना ने बुधवार को कहा था कि यमन में हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले क्षेत्रों से लॉन्च किए गए एक ड्रोन ने अदन की खाड़ी में एक अमेरिकी जहाज पर हमला किया था. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, हालांकि हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ, बस कुछ नुकसान की खबर सामने आई है. यूएस सेंट्रल कमांड के मुताबिक, जहाज, एम/वी जेनको पिकार्डी, "मार्शल आइलैंड्स का झंडे वाला, अमेरिका द्वारा संचालित बल्क कैरियर जहाज है." 

हूतियों को 'ग्लोबल टेरर लिस्ट' में शामिल करेगा अमेरिका

बता दें कि अमेरिका ने यमन के हूती विद्रोहियों को एक बार फिर से ग्लोबल टेरर लिस्ट में शामिल करने का फैसला लिया है. यह फैसला एक महीने बाद लागू हो जाएगा. दरअसल हूतियों द्वारा इस हफ्ते लाल सागर क्षेत्र में अमेरिका के स्वामित्व वाले एक और जहाज पर हमले का दावा किया गया है. जिसके बाद जावाबी कार्रवाई में अमेरिका ने यमन में हूतियों के ठिकानों को निशाना बनकर 14 मिसाइलों को नष्ट कर दिया.

ये भी पढ़ें-DGCA ने Air India और स्पाइसजेट पर लगाया 30-30 लाख रुपये का जुर्माना, जानें वजह

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com