न्यूयॉर्क:
कैलीफोर्निया के सांता अना में भारतीय मूल के एक युगल और उनकी 30 वर्षीय बेटी को 20 से अधिक विदेशियों के लिए फर्जी शादी का प्रबंध करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। द ऑरेंज काउंटी रजिस्टर ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि अजित भार्गव, उनकी पत्नी निशा और बेटी रुनझुन को विदेशियों के लिए फर्जी शादी और कार्य वीजा का प्रबंध करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इनमें अधिकतर भारतीय हैं। इनसे 60 हजार डॉलर तक की राशि वसूली जाती थी। भार्गव परिवार संता एना के कैरिटोस में आव्रजन सेवा कंपनी चलाते थे जिसका नाम एमपीइगल कंसल्टेंट्स है। यह कंपनी मुख्य रूप से भारतीयों को सेवा देती थी। तीनों को अमेरिका में पांच वर्ष तक की कैद हो सकती है। इन पर कम आय वाले बेरोजगार भारतीयों को भर्ती करने का आरोप है जिन्हें अमेरिकी नागरिकों से शादी करने के बदले दो हजार डॉलर भुगतान का वादा किया जाता था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फर्जी, गिरफ्तार, शादी प्रबंध