US Presidential Elections: सुपरपावर अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, ये जल्द ही तय होने वाला है. आज अमेरिका में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले जाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उप राष्ट्रपति कमला हैरिस मैदान में डटे हैं. चुनाव के पहले हुए सर्वे के मुताबिक दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है. कमला हैरिस अमेरिका की मौजूदा उपराष्ट्रपति भी हैं. ट्रंप ने उपराष्ट्रपति पद के लिए जेडी वेंस को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कमला हैरिस ने मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ को इस पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. चुनाव के पहले अपने अंतिम चुनाव प्रचार में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस ने एक बार फिर एक-दूसरे पर निशाना साधा है. ट्रंप ने कहा कि कमला को वोट दिया तो मुसीबत, असफलता, तबाही के 4 और साल. शायद हमारा देश इससे कभी उबर न सके, तो वहीं कमला ने भी ट्रंप को देश के लिए नुकसानदायक बताया.
LIVE UPDATES:
कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु में हुई पूजा
तमिलनाडु में अमेरिकी चुनाव में कमला हैरिस की जीत के लिए उनके पैतृक गांव में विशेष प्रार्थना की गई. लोगों ने उनके जीतने की कामना की है.
Tamil Nadu: Special prayers held in Kamala Harris' ancestral village for her victory in US Elections
— ANI Digital (@ani_digital) November 5, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/n1WYOL0m4m#TamilNadu #KamalaHarris #USPresidentialElections pic.twitter.com/0GkUpNRCH9
हम चुनाव जीतेंगे : डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रचार के अंतिम चुनावी भाषण में कहा कि बाइडेन प्रशासन की वजह से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को क्षति पहुंची है. हम चुनाव जीत रहे हैं.
अमेरिकी अधिकारियों ने नतीजों को लेकर धैर्य रखने की बात कही
चुनाव अमेरिका के चुनाव अधिकारी अभी से धैर्य रखने की बात कर रहे हैं क्योंकि वे ऐतिहासिक रूप से करीबी राष्ट्रपति पद की दौड़ में मतपत्रों के मिलान की प्रक्रिया में पहले से ही लगे हुए हैं. ये अधिकारी यह बता रहे हैं कि यह पता लगाने में कई दिन लग सकते हैं कि कौन जीता है. हालांकि नतीजे कल सुबह से आने शुरू हो जाएंगे.
ट्रंप या कमला? देखें जरा हिप्पो कर रहा किसकी जीत की भविष्यवाणी
अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है और ऐसे में सभी देशों की नज़रें अमेरिका पर टिकी हुई हैं. राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. इसी बीच थाईलैंड के एक बेबी पिग्मी हिप्पोपोटामस मू डेंग ने अपनी भविष्यवाणी कर दी है और बताया है कि अमेरिका की जनता एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप को अपना राष्ट्रपति चुनने वाली है.(पूरी खबर पढ़ें)
7 स्विंग स्टेट का रुख क्या रहेगा ये देखना दिलचस्प रहेगा
चुनाव प्रचार की अंतिम रैली ने कमला हैरिस ने कही ये बात
चुनाव के दिन से पहले अपनी अंतिम रैलियों में हैरिस ने विभाजन को समाप्त करने का संकल्प लिया और देश को बेहतर भविष्य की ओर ले जाने के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया.
हैरिस चुनाव जीतीं तो बन जाएगा ये रिकॉर्ड
अगर हैरिस यह चुनाव जीत जाती हैं, तो वह अमेरिका की राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला, पहली अश्वेत महिला और दक्षिण एशियाई मूल की पहली व्यक्ति बन जाएंगी.
7.8 करोड़ से अधिक अमेरिकी पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं
अपनी आक्रामक बयानबाजी के लिए जाने जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नॉर्थ कैरोलाइना, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में रैलियां कीं, जबकि हैरिस ने फिलाडेल्फिया और पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में समर्थकों को संबोधित किया. अमेरिका भर में प्रारंभिक मतदान और डाक से मतदान पर नजर रखने वाले फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के ‘इलेक्शन लैब’ के अनुसार, 7.8 करोड़ से अधिक अमेरिकी पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं.