विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2016

रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति, डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन हारीं

रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति, डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन हारीं
  • न्यू हैम्पशायर के एक गांव में पहला वोट पड़ा
  • वोट डालने वाला राष्ट्र में यह पहला स्थान
  • इस जगह हिलेरी ने जीत हासिल की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन को पछाड़ते हुए रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप देश के 45वें राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं. यह जानकारी यूएस नेटवर्क्स ने दी है.

इससे पहले, अमेरिका में मंगलवार को हुई वोटिंग के खत्म होने के साथ ही आने शुरू हुए एक्ज़िट पोलों में लगभग शुरू से ही डोनाल्ड अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी पर बढ़त बनाए हुए थे. डोनाल्ड ट्रंप की जीत में फ्लोरिडा, उत्तरी कैरोलिना तथा ओहायो जैसे अहम राज्यों में मिली जीत का महती योगदान रहा.

इससे पहले, अमेरिका के 240 साल के इतिहास में प्रथम महिला राष्ट्रपति बनने का सपना देख रहीं डेमोक्रेट प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन को ज़ोरदार झटके देते हुए रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप प्रमुख राज्य ओहायो के बाद फ्लोरिडा और उत्तरी कैरोलिना में भी जीत हासिल की थी.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ऊटा, आयोवा, फ्लोरिडा, उत्तरी कैरोलिना, दक्षिणी कैरोलिना, केन्टकी, वेस्ट वर्जीनिया, इंडियाना, ओकलाहोमा, टेनेसी, अलाबामा, मिसीसिपी, टेक्सास, कन्सास, व्योमिंग, उत्तरी डकोटा, दक्षिणी डकोटा, अरकान्सास, नेब्रास्का, लूसियाना, मोन्टाना, ओहायो, मिसूरी, जॉर्जिया तथा इदाहो में ट्रंप को जीत मिली, जबकि हिलेरी क्लिंटन को वरमॉन्ट, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, मैसाच्यूसेट्स, मेरीलैंड, डेलावर, इलिनॉयस, रोड आईलैंड, न्यूजर्सी, न्यूयार्क, कनेक्टिकट, न्यू मैक्सिको, वर्जीनिया, कोलोराडो, कैलिफोर्निया, ओरेगॉन, वॉशिंगटन, नेवाडा तथा हवाई में जीत मिली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्‍ड ट्रंप, हिलेरी क्लिंटन, अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव, Donald Trump, Hillary Clinton, USPolls2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com