विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2016

ओबामा ने अमेरिकी मतदाताओं से 'डर के ऊपर उम्मीद' का चुनाव करने के लिए कहा

ओबामा ने अमेरिकी मतदाताओं से 'डर के ऊपर उम्मीद' का चुनाव करने के लिए कहा
बराक ओबामा (फाइल फोटो)
फायेत्तेविले (अमेरिका): राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर उनकी विभाजनकारी राजनीति और बयानबाजी के लिए निशाना साधते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी मतदाताओं से आठ नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में ‘‘डर’’ के ऊपर ‘‘उम्मीद’’ का चुनाव करने का आग्रह किया.

ओबामा ने नार्थ कैरोलाइना के फायेत्तेविले शहर में कल अपने हजारों समर्थकों से कहा, ‘‘इस बात की जरूरत है कि आप मतदान करें, डर का चयन नहीं करें, उम्मीद का चयन करें. बाहर निकलें और मतदान करें. और अगर आप ऐसा करते हैं तो हम पूरी दुनिया को फिर से यह याद दिलाएंगे कि अमेरिका इस पृथ्वी पर सबसे महान देश क्यों है.’’ अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर नार्थ कैरोलाइना को एक महत्वपूर्ण राज्य माना जाता है. पिछले कुछ हफ्तों में व्हाइट हाउस की दौड़ तेज हो गई है.

फायेत्तेविले में 55 वर्षीय ओबामा ने कहा, ‘‘दांव को समझें’’ समर्थकों की वाहवाही के बीच ओबामा ने कहा, ‘‘वर्तमान में आप उस नीचतापूर्ण राजनीति को अस्वीकार कर सकते हैं जो हमें पीछे की ओर ले जाएगा. वर्तमान में आप एक ऐसे नेता का चुनाव कर सकते हैं जिसने अपने देश को आगे ले जाने की कोशिश करते हुये अपना पूरा जीवन लगा दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपके पास इतिहास को आकार देने का एक मौका है. इसे हाथ से जाने नहीं दें. इस तरह की निराशावादी बातों पर ध्यान नहीं दें जो आपसे कहता है कि राजनीति से कोई फर्क नहीं पड़ता, मेरे मतदान से फर्क नहीं पड़ता.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्ड ट्रंप, बराक ओबामा, अमेरिकी चुनाव 2017, Donald Trump, USPolls2016, Barack Obama, Hillary Clinton