विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2013

अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तानी तालिबान के सरगना हकीमुल्लाह के मारे जाने की खबर

अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तानी तालिबान के सरगना हकीमुल्लाह के मारे जाने की खबर
हकीमुल्लाह महसूद की फाइल तस्वीर (एएफपी)
पेशावर/इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान प्रांत में अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तानी तालिबान सरगना हकीमुल्ला महसूद सहित छह आतंकवादी मारे गए हैं।

मारे गए लोगों में महसूद, उसका रिश्तेदार तारिक महसूद और चालक अब्दुल्ला महसूद शामिल हैं। सीआईए द्वारा परिचालित खुफिया विमान के जरिए उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी दांडी दारपाखेल इलाके में हमला किया गया।

‘डॉन’ ने खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के ड्रोन विमानों ने उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के दांडी दारपाखेल में एक परिसर को निशाना बनाया जिसमें महसूद सहित छह लोग मारे गए खबर में कहा गया है कि परिसर ‘पूरी तरह नष्ट’ हो गया है। उसपर दो मिसाइलें दागी गई थीं। हमले के वक्त पाकिस्तानी तालिबान की महत्वपूर्ण बैठक चल रही थी।

सूत्रों ने बताया कि हमले में तालिबान के अन्य प्रमुख कमांडर अब्दुल्ला और महसूद का अंगरक्षक तारिक महसूद भी मारे गए हैं।

महसूद के मारे जाने के संबंध में तालिबान का आधिकारिक बयान आ गया है। तालिबान ने इसकी पुष्टि कर दी है और यह तालिबान के लिए बड़ा झटका है।

दूसरी ओर, पाकिस्तान ने तहरीक-ए-तालिबान के साथ वार्ता करने वाले दल की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह दावा किया गया।

जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि इस दल में सरकारी अधिकारी, राजनेता, उलेमा, बुद्धिजीवी और सैनिक मामलों के विशेषज्ञ शामिल हैं।

खबरों के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने तालिबान के साथ वार्ता की बाधाओं को दूर कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वार्ता के दौरान दोनों पक्ष एक अघोषित संघर्ष विराम का पालन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को कहा था कि वार्ता प्रक्रिया जल्द शुरू की जा चुकी है। वहीं आंतरिक मंत्री चौधरी निसाद अली खान ने कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के साथ औपचारिक वार्ता शीघ्र शुरू की जाएगी।

डॉन के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा है कि उनका शांति प्रक्रिया को लेकर फिलहाल सरकार के साथ किसी तरह का संपर्क नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हकीमुल्ला महसूद, हकीमुल्ला महसूद की मौत, पाकिस्तानी तालिबान का सरगना, Hakimulla Mahsood, Pakistan Taliban, US Drone Attack, ड्रोन हमला