काबुल:
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा है कि अमेरिका ने बिना उनके देश से संपर्क किए हवाई हमला किया, जिसमें 18 नागरिक मारे गए। करजई के प्रवक्ता ने आयमल फैजी ने कहा कि राष्ट्रपति ने जांचकर्ताओं से संपर्क किया और इस नतीजे पर पहुंचे कि अमेरिकी सैनिकों ने अफगान इकाईयों से समन्वय किए बिना बुधवार को हवाई हमला किया, जो दोनों देशों के बीच हुए समझौते का उल्लंघन है।
अमेरिकी सैनिक अधिकतर रात के समय गांवों पर छापे मारते रहते थे, जिससे कई बार नागरिक मारे जाते थे। अमेरिका और अफगानिस्तान के बीच अप्रैल में हुए समझौते में कहा गया था कि तनाव को खत्म करने के लिए ऐसे विशेष अभियानों को अधिकतर अफगान सरकार अंजाम देगी।
एक अन्य घटना में एक तालिबान आत्मघाती हमलावर ने शनिवार को चार फ्रांसीसी सैनिकों को मार डाला। हिंसा की बढ़ती घटनाओं से अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय मिशन पर सवाल खडा हो गया है, जो अब देश में अफगान बलों के लिए प्रशिक्षक की भूमिका निभाना चाहता है।
अमेरिकी सैनिक अधिकतर रात के समय गांवों पर छापे मारते रहते थे, जिससे कई बार नागरिक मारे जाते थे। अमेरिका और अफगानिस्तान के बीच अप्रैल में हुए समझौते में कहा गया था कि तनाव को खत्म करने के लिए ऐसे विशेष अभियानों को अधिकतर अफगान सरकार अंजाम देगी।
एक अन्य घटना में एक तालिबान आत्मघाती हमलावर ने शनिवार को चार फ्रांसीसी सैनिकों को मार डाला। हिंसा की बढ़ती घटनाओं से अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय मिशन पर सवाल खडा हो गया है, जो अब देश में अफगान बलों के लिए प्रशिक्षक की भूमिका निभाना चाहता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं