विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2013

उत्तर कोरिया तनाव को लेकर अमेरिका ने मिसाइल परीक्षण टाला

वाशिंगटन: उत्तर कोरिया के साथ परमाणु तनाव के मद्देनजर अमेरिका ने अगले हफ्ते प्रस्तावित अपना अंतर-महाद्वीपीय मिसाइल परीक्षण फिलहाल टाल दिया है।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि रक्षामंत्री चक हेगेल ने कैलिफोर्निया के वांडेनबर्ग वायुसेना ठिकाने में 'मिनटमैन 3' परीक्षण को अगले माह टाल दिया है, क्योंकि अंदेशा था कि कुछ लोग इससे यह मतलब निकाल सकते हैं कि हम उत्तर कोरिया के साथ मौजूदा संकट को बढ़ाना चाहते हैं।

अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि कोई गलतफहमी नहीं फैले। बहरहाल, उन्होंने कहा, हम परमाणु हथियारों का एक सुरक्षित, प्रभावी जखीरा सुनिश्चित करने के लिए अपने आईसीबीएम के परीक्षण के प्रति वचनबद्ध हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका-दक्षिण कोरिया सैन्य अभ्यास से नाराज उत्तर कोरिया ने हाल के हफ्तों में परमाणु युद्ध की कई धमकियां दी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर कोरिया, कोरिया तनाव, अमेरिका, मिसाइल परीक्षण, North Korea, Korea Tension, US