वाशिंगटन:
नाटो आपूर्ति मार्ग को फिर से खोले जाने की पृष्ठभूमि में पाकिस्तान के साथ ‘असहज सामंजस्य’ बनाने के अमेरिकी प्रयासों के बीच वाशिंगटन के प्रमुख अखबार ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना भारत और अफगानिस्तान में दहशतगर्दों का इस्तेमाल करना जारी रखे हुए है।
समाचार पत्र ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने अपने संपादकीय में कहा है कि पाकिस्तान के साथ रिश्ते में आया अवरोध उस देश (पाकिस्तान) में राजनीतिक शिथिलता के कारण है और वहां की सैन्य व्यवस्था अपने ‘आतंकवादी सहयोगियों’ पर निर्भर है।
संपादकीय में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना नयी दिल्ली को चुनौती देने के लिए अपने ‘आतंकवादी प्रतिनिधियों’ का इस्तेमाल जारी रखे हुए है।
बीते साल हुए नाटो हमले को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने माफी मांगी थी, जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने आपूर्ति मार्ग को खोल दिया। नाटो हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे और इसी हमले के बाद आपूर्ति मार्ग को बंद किया गया था।
समाचार पत्र ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने अपने संपादकीय में कहा है कि पाकिस्तान के साथ रिश्ते में आया अवरोध उस देश (पाकिस्तान) में राजनीतिक शिथिलता के कारण है और वहां की सैन्य व्यवस्था अपने ‘आतंकवादी सहयोगियों’ पर निर्भर है।
संपादकीय में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना नयी दिल्ली को चुनौती देने के लिए अपने ‘आतंकवादी प्रतिनिधियों’ का इस्तेमाल जारी रखे हुए है।
बीते साल हुए नाटो हमले को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने माफी मांगी थी, जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने आपूर्ति मार्ग को खोल दिया। नाटो हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे और इसी हमले के बाद आपूर्ति मार्ग को बंद किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं