विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2015

अमेरिकी कांग्रेस ने चीन से तिब्बतियों के साथ बिना शर्त बातचीत करने को कहा

अमेरिकी कांग्रेस ने चीन से तिब्बतियों के साथ बिना शर्त बातचीत करने को कहा
वाशिंगटन: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर चीन से कहा कि वह तिब्बत के लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए दलाई लामा के प्रतिनिधियों से बिना शर्त बातचीत शुरू करे।

विदेश मामलों के लिए सदन की समिति के 'रैंकिंग सदस्य' सांसद इलियट एंगल ने कहा, मैं यह प्रस्ताव रखकर गर्व महसूस कर रहा हूं, जो चीन सरकार को बिना किसी पूर्व शर्त के तिब्बती नेताओं के साथ बैठने, उनकी समस्याएं सुनने और ऐसे समझौते की दिशा में काम करने को कहता है, जो तिब्बत के लोगों के अधिकारों और सुरक्षा की गारंटी दे।

एंगल द्वारा रखे गए इस प्रस्ताव का अन्य कई सांसदों ने समर्थन किया और प्रतिनिधि सभा ने इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया। इसमें चीन सरकार से कहा गया है कि वह तिब्बत के नेताओं से बिना किसी पूर्वशर्त के बातचीत करे और 14वें दलाई लामा का 80वां जन्मदिन मनाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तिब्बत, चीन, दलाई लामा, अमेरिका, अमेरिकी कांग्रेस, China, Tibet, Dalai Lama, USA, US Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com