विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2013

अमेरिका ने रूस में हुए हमले की निंदा की

अमेरिका ने रूस में हुए हमले की निंदा की
वाशिंगटन:

अमेरिका ने रूस के वोल्गोग्रैड शहर में हुए हमले की निंदा की है और इसे आतंकवादी हमला करार दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विदेश विभाग की प्रवक्ता जेनिफर साकी ने रविवार को एक समाचार विज्ञप्ति जारी कर कहा, 'अमेरिका वोल्गोग्रैड में आज हुए हमले की कड़ी शब्दों में निदा करता है।'

उन्होंने कहा, 'हम मृतकों एवं घायलों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं और किसी भी तरह के आतंकवाद के खिलाफ रूसी जनता के साथ खड़े हैं।'

वोल्गोग्रैड शहर में एक रेलवे स्टेशन पर हुए आत्मघाती हमले में 16 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, रूस में आतंकी हमला, US On Russia, Terrorist Attack In Russia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com