विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2012

भारतीय मछुआरे की मौत : अमेरिका का निष्पक्ष जांच का आश्वासन

भारतीय मछुआरे की मौत : अमेरिका का निष्पक्ष जांच का आश्वासन
वाशिंगटन: भारत की आशंकाओं को दूर करने के प्रयास में अमेरिका ने भारतीय मछुआरे को गोली मारने की घटना की ‘विस्तृत और स्वतंत्र’ जांच करवाने और इस घटना से जुड़े सभी तथ्यों से नई दिल्ली को अवगत कराने का आश्वासन दिया है।

इससे पहले, अमेरिका ने इस बात की पुष्टि की थी कि 16 जुलाई को दुबई बंदरगाह पर उसके नौसेना जहाज से हुई गोलीबारी में एक भारतीय की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। दूतावास से जारी एक बयान के मुताबिक, 18 जुलाई को अमेरिका के राजनीतिक मामलों की उपमंत्री वेंडी शेरमन ने भारतीय राजदूत निरुपमा राव के साथ एक बैठक में यह संदेश दिया।

इसमें बताया गया है कि अमेरिका के राजनीतिक मामलों की उपमंत्री वेंडी आर शेरमन ने राजदूत राव से 18 जुलाई को मुलाकात की और व्यक्तिगत तौर पर संवेदना व्यक्त की और मारे गए या घायल मछुआरों के लिए खेद व्यक्त किया।

दूतावास ने बताया कि उपमंत्री शेरमन ने आश्वासन दिया है कि अमेरिका सरकार इस मामले की विस्तृत और निष्पक्ष जांच करवाएगी और भारत सरकार को इस घटनाक्रम से जुड़े तथ्यों से अवगत करवाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Fishermen Killed, Fishermen Navy Ship, Indian Fishermen, US Navy, अमेरिकी नौ सेना, भारतीय मछुआरे की हत्या, अमेरिकी नेवी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com