विज्ञापन

नहीं थम रहा टैरिफ वॉर: ट्रंप ने 20 फीसदी टैरिफ थोपने वाले ऑर्डर पर किए साइन, अब क्या करेगा चीन

अमेरिका में जब से डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभाला है, तब से अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर छिड़ता दिख रहा है. एक तरफ अमेरिका चीन पर टैरिफ लगाता है दूसरी तरफ ड्रैगन भी बदले में अमेरिका पर ज्यादा टैरिफ लगा देता है. अब ट्रंप ने 20 फीसदी टैरिफ थोपने वाले ऑर्डर पर किए साइन कर दिए है. ऐसे में चीन फिर से अमेरिका के टैरिफ का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में है.

नहीं थम रहा टैरिफ वॉर: ट्रंप ने 20 फीसदी टैरिफ थोपने वाले ऑर्डर पर किए साइन, अब क्या करेगा चीन
अमेरिका को जवाब देने की तैयारी में चीन
वॉशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ से दुनियाभर में खलबली मची हुई है. अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर थमता नहीं दिख रहा है. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी आयात पर टैरिफ बढ़ाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा फेंटेनाइल के अवैध व्यापार से निपटने में बीजिंग की विफलता को देखते हुए ये फैसला लिया गया. व्हाइट हाउस के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, यह आदेश चीन पर पहले से लगाए गए 10 प्रतिशत टैरिफ को बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर देता है.

चीन पर अमेरिका पर बढ़ा चुका है टैरिफ

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन (China) से अमेरिका में जाने वाले सामानों पर 10% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. फिर क्या था अमेरिका के टैरिफ से चीन तिलमिला उठा और अमेरिका को जवाब देने की ठानी. इसी का नतीजा था कि चीन ने भी अमेरिका से इंपोर्ट होकर आने वाले सामानों पर टैरिफ लगाना शुरू कर दिया. चीन ने अमेरिका के कोयला और क्रूड ऑयल समेत कई उत्पादों पर 15 पर्सेंट तक टैरिफ थोप दिया है. चीन की तरफ से लगाए गए ये टैरिफ 10 फरवरी से लागू हो चुके है.

ये भी पढ़ें : कनाडा और मेक्सिको के पास टैरिफ टालने की गुंजाइश नहीं, आज से होगा प्रभावी: डोनाल्‍ड ट्रंप

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर

  • चीन ने  ट्रंप के टैरिफ के जवाब में पहले ही अमेरिकी कोयले पर 15 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया था
  • एलएनजी उत्पादों पर 15 फीसदी का टैरिफ
  • अमेरिकी कच्चे तेल और अन्य उत्पादों पर 10 फीसदी टैरिफ
  • बड़े इंजन वाली कारों पर 10 फीसदी टैरिफ
  • पिकअप व्हीकल्स पर भी 10 फीसदी टैरिफ

अमेरिका के टैरिफ का जवाब देगा चीन

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि चीन मंगलवार से लागू होने वाले अमेरिका के नए आयात टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर रहा है. ट्रंप ने पिछले सप्ताह चीन को 10% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, इसी का नतीजा है कि कि अमेरिका ने चीन पर 20 फीसदी टैरिफ थोप दिया. ग्लोबल टाइम्स ने सोमवार को एक अज्ञात रिसोर्स का हवाला देते हुए बताया, "चीन फेंटेनाइल के बहाने चीनी उत्पादों पर अतिरिक्त 10% शुल्क लगाने की अमेरिकी धमकी के जवाब में जवाबी कार्रवाई की तैयारी में है."  इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी कृषि और खाद्य उत्पादों पर चीन की तरफ से ओर टैरिफ बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: जेलेंस्‍की को अमेरिका की ज्‍यादा सराहना करनी चाहिए: ट्रंप; बाइडेन पर जमकर बरसे

कनाडा मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ

ट्रंप ने सोमवार को ऐलान किया कि मंगलवार यानी आज से कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लागू हो जाएगा. ट्रंप ने कहा कि इसमें देरी की अब कोई गुंजाइश नहीं है. ट्रंप ने कहा कि टैरिफ दोनों अमेरिकी पड़ोसियों को फेंटेनाइल तस्करी के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ने और अवैध इमिग्रेशन को रोकने के लिए मजबूर करने के लिए हैं. साथ ही ट्रंप ने यह भी संकेत दिया है कि वह दोनों देशों के साथ व्यापार को संतुलित करना चाहते हैं. ट्रंप ने कहा कि आज कनाडा और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगना शुरू हो जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: