विज्ञापन

जेलेंस्‍की को अमेरिका की ज्‍यादा सराहना करनी चाहिए: ट्रंप; बाइडेन पर जमकर बरसे

डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने व्हाइट हाउस में कहा कि मुझे लगता है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की को अमेरिका की अधिक सराहना करनी चाहिए क्योंकि यह देश हर अच्छे और बुरे समय में उनके साथ रहा है.

जेलेंस्‍की को अमेरिका की ज्‍यादा सराहना करनी चाहिए: ट्रंप; बाइडेन पर जमकर बरसे
वाशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की को अमेरिका की ज्‍यादा सराहना करनी चाहिए. साथ ही ट्रंप ने पूर्व राष्‍ट्रपति जो बाइडेन की यूक्रेन की मदद करने के लिए जमकर आलोचना की. ट्रंप ने कहा कि बाइडेन ने उन्‍हें 350 बिलियन डॉलर दिए, लेकिन हमें कुछ नहीं मिला. साथ ही ट्रंप ने रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा कि मैं युद्ध को रुकते हुए देखना चाहता हूं. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्हें (यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की) अधिक सराहना करनी चाहिए क्योंकि यह देश हर अच्छे और बुरे समय में उनके साथ रहा है. हमने उन्हें यूरोप की तुलना में बहुत अधिक दिया है और यूरोप को हमसे अधिक देना चाहिए था" 

बाइडेन की तुलना में यूरोप चालाक: ट्रंप

उन्‍होंने कहा, वे (यूरोप) बाइडेन की तुलना में बहुत अधिक चालाक थे क्योंकि जो बाइडेन के पास कोई क्‍लू नहीं था... उन्हें हमारे साथ बराबरी करने में सक्षम होना चाहिए था. दूसरे शब्दों में, अगर हमने एक डॉलर दिया तो उन्हें उतना ही देना चाहिए था. ठीक है, हमने 350 बिलियन डॉलर दिए...लेकिन इन सबसे ऊपर, उन्हें अपना पैसा वापस मिल गया क्योंकि वे इसे ऋण के रूप में कर रहे हैं और यह एक सुरक्षित ऋण है... मैं चाहता हूं कि उन सभी युवाओं को मारा जाना बंद हो... मैं इसे रुकते देखना चाहता हूं."

खनिज सौदे का लेकर भी ट्रंप ने दिया जवाब 

अमेरिका और यूक्रेन के बीच खनिज सौदे पर ट्रंप ने कहा, "...यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि बाइडेन ने बहुत ही मूर्खतापूर्ण तरीके से एक देश को लड़ने के लिए 350 बिलियन डॉलर दे दिए... हमें कुछ नहीं मिला... हम 350 बिलियन डॉलर के साथ अपनी पूरी अमेरिकी नौसेना का पुनर्निर्माण कर सकते थे... हम जो कर रहे हैं वह सब वापस ले रहे हैं..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com