विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2014

एमएच 17 विमान पर हुए हमले को लेकर अमेरिका ने पुतिन पर तेज किए हमले

एमएच 17 विमान पर हुए हमले को लेकर अमेरिका ने पुतिन पर तेज किए हमले
मुंबई:

यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादियों द्वारा एक मलेशियाई विमान को मिसाइल से मार गिराए जाने को लेकर अमेरिका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर हमले तेज कर दिए हैं।

जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल से मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएच 17 को मार गिराया गया था, जिससे इसमें सवार 298 लोग मारे गए थे। अमेरिकी खुफिया समुदाय का मानना है कि इस विमान को अलगाववादियों ने गिराया है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की उप-प्रवक्ता मैरी हार्फ ने संवाददाताओं से कहा, हमारा मानना है कि रूसी अलगाववादियों ने इसे मार गिराया है। वे रूसियों के बिना ऐसा नहीं कर सकते हैं। हार्फ ने कहा, और इसकी जिम्मेदारी राष्ट्रपति पुतिन पर है, न सिर्फ इसकी बल्कि उन सभी घटनाओं की, जो हमने इस संघर्ष के दौरान देखी हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने पूर्व में कहा था कि रूस ने अलगाववादियों को हवाई रक्षा हथियारों को चलाने का प्रशिक्षण दिया है।

व्हाइट हाउस ने कहा कि विशेष रूप से सवाल यह है कि मिसाइल किसने छोड़ी और इसकी जांच निर्धारित करने की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com