विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2020

अमेरिका ने आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मॉडर्ना वैक्सीन को दी मंजूरी

अमेरिका ने मॉडर्ना (Moderna Vaccine) की कोरोनावायरस (Coronavirus) वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए अधिकृत कर दिया है.

अमेरिका ने आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मॉडर्ना वैक्सीन को दी मंजूरी
अमेरिका ने मॉडर्ना वैक्सीन को अधिकृत कर दिया है. (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन:

अमेरिका ने शुक्रवार को मॉडर्ना (Moderna Vaccine) की COVID-19 वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए अधिकृत कर दिया है. जिसके बाद कोरोनावायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित देश US को इसकी 6 मिलियन डोज जल्द ही उपलब्ध कराई जाएंगी. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के चीफ स्टीफन हान ने कहा, 'अब कोरोना से बचाव को दो वैक्सीन उपलब्ध होने के साथ FDA ने इस महामारी से लड़ाई की दिशा में एक और अहम कदम उठाया है.'

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इसको लेकर ट्वीट किया, 'बधाई, मॉडर्ना वैक्सीन अब उपलब्ध है.' अमेरिका द्वारा मंजूरी मिलने के बाद अब मॉडर्ना वैक्सीन के स्टोरेज का काम शुरू हो जाएगा. अमेरिका फाइजर और बायोएनटेक द्वारा बनाई गई वैक्सीन के इस्तेमाल को पहले ही मंजूरी दे चुका है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 'COVID-19 वैक्सीन लेना व्यक्ति की इच्छा पर निर्भर', जारी किए SOPs

मॉडर्ना और फाइजर की वैक्सीन कोरोना खत्म करने की दिशा में 95 फीसदी तक कारगर है. 2 दिसंबर को ब्रिटेन ने सबसे पहले फाइजर और बायोएनटेक की वैक्सीन को आम इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी थी. जिसके बाद US समेत कई देशों ने कंपनी की वैक्सीन को अपने-अपने देशों में इजाजत दी.

81 वर्षीय एक्टर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, बोले- भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं...

बताते चलें कि भारत सरकार ने हाल ही में COVID-19 टीकाकरण के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत, एक दिन में प्रत्येक सत्र में 100-200 लोगों का टीकाकरण होगा. टीका देने के बाद 30 मिनट तक निगरानी की जाएगी. टीकाकरण स्थल पर एक समय में केवल एक व्यक्ति को अनुमति होगी. हाल में राज्यों को जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (CO-VIN) प्रणाली का इस्तेमाल टीकाकरण के लिए सूचीबद्ध लाभार्थियों का पता लगाने में किया जाएगा. (इनपुट भाषा से भी)

VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com