विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2012

अमेरिका ने पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा को नेस्तनाबूद करने को कहा

अमेरिका ने पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा को नेस्तनाबूद करने को कहा
वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को नेस्तनाबूद करने को कहा है। लश्कर भारत में मुम्बई हमलों और संसद हमले सहित विभिन्न आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है।

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा, हम मुंबई हमलों की निंदा करते रहे हैं। हम पाकिस्तान सरकार से भी लश्कर-ए-तैयबा को नेस्तनाबूद करने और आतंकवाद को खत्म करने के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक प्रयासों का समर्थन करने का आग्रह करते हैं। अमेरिका, पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा और उसके नेताओं के खिलाफ कदम उठाने के लिए कहता रहा है। संभवत: पहली बार अमेरिका ने पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा को नेस्तनाबूद करने का आग्रह किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लश्कर पर अमेरिका, लश्कर को खत्म करे पाकिस्तान, Lashkar-e-Taiba, US On Lashkar-e-Taiba
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com