वाशिंगटन:
अमेरिकी सेना में यौन शोषण का एक और मामला उजागर होने के बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल ने इस तरह के दुराचारों के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाने की बात कहते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
पेंटागन के प्रवक्ता जॉर्ज लिटिल ने कहा कि टेक्सॉस के फोर्ट हुड में यौन उत्पीड़न की रोकथाम मामलों के समन्वयक अमेरिकी सेना के सार्जेंट (प्रथम श्रेणी) पर लगे आपराधिक व्यवहार के आरोपों के बारे में हेगल को सूचित कर दिया गया है।
पेंटागन का यह बयान अमेरिकी सेना की उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें उसने आज अपने सार्जेंट पर अधीनस्थों का यौन शोषण, उनका उत्पीड़न और दुर्व्यहार करने के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं।
कमान शृंखला ने इन आरोपों के सामने आने के तुरंत बाद से आरोपी सार्जेंट को उसके सभी दायित्व से निलंबित कर दिया है।
पेंटागन के प्रवक्ता जॉर्ज लिटिल ने कहा कि टेक्सॉस के फोर्ट हुड में यौन उत्पीड़न की रोकथाम मामलों के समन्वयक अमेरिकी सेना के सार्जेंट (प्रथम श्रेणी) पर लगे आपराधिक व्यवहार के आरोपों के बारे में हेगल को सूचित कर दिया गया है।
पेंटागन का यह बयान अमेरिकी सेना की उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें उसने आज अपने सार्जेंट पर अधीनस्थों का यौन शोषण, उनका उत्पीड़न और दुर्व्यहार करने के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं।
कमान शृंखला ने इन आरोपों के सामने आने के तुरंत बाद से आरोपी सार्जेंट को उसके सभी दायित्व से निलंबित कर दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं